श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़, मुठभेड़ की चपेट में आने से एक महिला की भी मौत

0
201

श्रीनगर के बटामालू इलाके में गुरुवार तड़के सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों ढेर कर दिया। आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की इस मुठभेड़ की चपेट में एक महिला भी आ गई और उसकी भी मौत हो गई।

अभी सेना सर्च ऑपरेशन जारी है। जम्मू कश्मीर से आए दिन सेना और आतंकियों के मुठभेड़ की खबरें आती हैं लेकिन पाकिस्तान के नापाक इरादों को सेना हमेशा चकनाचूर कर देती है। आज एक बार फिर श्रीनगर के बटामालू इलाके में सेना को कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली।

श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़, मुठभेड़ की चपेट में आने से एक महिला की भी मौत

सेना ने सर्च आपरेशन चलाया जिसमें तीन दहशतगर्दों का सेना ने सफाया कर दिया। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके शवों को कब्जे में ले लिया गया है। उनके पास से कई तरह के हथियार भी बरामद किए गए हैं।

उन्होंने मुठभेड़ के दौरान एक महिला नागरिक की मौत पर अफसोस जताया और बताया कि सीआरपीएफ के एक डिप्टी कमांडेंट घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में इस साल अब तक सात ऑपरेशनों में 16 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।

श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़, मुठभेड़ की चपेट में आने से एक महिला की भी मौत

कुल आंकड़ों की बात की जाए तो इस साल अब तक 72 ऑपरेशन चलाए गए, जिनमें 177 आतंकियों का सफाया हुआ। इनमें पाकिस्तान के भी कई आतंकी शामिल थे।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था। पुलिस को मिली जानकारी में पता चला था कि कश्मीर के तीन युवकों का एक संगठन पाकिस्तानी आतंकी के संपर्क में है।

श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़, मुठभेड़ की चपेट में आने से एक महिला की भी मौत

संगठन के तीनों युवकों की पहचान गुटलीबाग निवासी अर्शिद अहमद खान, गांदरबल निवासी माजिद रसूल और मोहम्मद आसिफ नजर के रूप में की गई। तीनों लोग पाकिस्तानी आतंकी फयाज खान के संपर्क में थे।

वही उन्हें इलाके में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के निर्देश देता था। फिलहाल पाकिस्तान चाहे जितने अपने नापाक इरादे कर लेकिन भारतीय सेना एक के बाद एक पाक नापाक संसूबों पर पानी फेरती रहेगी।