Lockdown के बाद नाई से शेविंग या कटिंग कराने से पहले पढ़ लें ये न्यूज़

0
488
Lockdown के बाद नाई से कटिंग या शेविंग कराने से पहले पढ़ लें ये न्यूज़ Lockdown के बाद नाई से शेविंग या कटिंग कराने से पहले पढ़ लें ये न्यूज़
Lockdown के बाद नाई से कटिंग या शेविंग कराने से पहले पढ़ लें ये न्यूज़

Lockdown के बीच कुछ शर्तों के साथ दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है। केन्द्र सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अब गैर जरूरी सामान की दुकानें खोली जा सकती है। इस दौरान कुछ शर्तों का सख्ती से पालन करना होगा। नॉन हॉटस्पॉट इलाकों में सैलून और पार्लर भी खोले जाने की इजाजत दी गई है। ऐसे में कई लोग कटिंग और शेविंग कराने सैलून जाएंगे। सैलून जाने से पहले सभी लोगों को एक बार इस खबर को जरूर पढ़ना चाहिए।

खरगोन जिले के एक ही गांव में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक ही गांव के 6 लोगों को कोरोना संक्रमित होने से गांव में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि गांव के एक नाई ने यह संक्रमण फैला है। दरअसल, खरगोन के बड़गांव में एक नाई ने एक ही संक्रमित कपड़े से कई लोगों की कटिंग और शेविंग कर दी। एक ही कपड़े का इस्तेमाल होने से कोरोना का संक्रमण लोगों मे फैलता रहा। इस बारे में पता चलते ही गांव की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं।

Lockdown के बाद नाई से शेविंग या कटिंग कराने से पहले पढ़ लें ये न्यूज़
Image by Shameer Pk

एक ही संक्रमित कपड़ा डालकर बना दी हजामत

बड़गांव में नाई ने एक ही कपड़े से कई लोगों की कटिंग और शेविंग कर दी, जिससे उसी गांव के 6 लोग संक्रमित हो गए. गुरुवार रात को 6 पॉजिटिव केस आने के बाद शुक्रवार सुबह 3 और पॉजिटिव केस आए हैं. सुबह जिन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई, उनमें से दो गोगांवा और एक खरगोन शहर के थे.

Lockdown के बाद नाई से शेविंग या कटिंग कराने से पहले पढ़ लें ये न्यूज़
Image by jacqueline macou

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले एक युवक इंदौर से गांव आया था। उसने एक नाई के यहां दाढ़ी बनवाई थी। जबकि इस युवक के पहले से ही सैंपल जांच के लिए गए हुए थे। जिसकी बाद में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसका इलाज भी हुआ और वह ठीक होकर घर भी पहुंच गया था।

Lockdown के बाद नाई से शेविंग या कटिंग कराने से पहले पढ़ लें ये न्यूज़
Image by harshul6

वहीं, जिन लोगों ने भी नाई के यहां पहुंचकर दाढ़ी-कटिंग बनवाई थी या जो इसके संपर्क में आए थे उनमें से भी पांच अप्रैल को 26 लोगों के सैंपल लिए गए थे जो जांच के लिए भेजे गए थे। उसमें से 17 लोगों की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आई थी जबकि 9 लोगों की रिपोर्ट गुरुवार की रात आई। रिपोर्ट में छह लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।

Lockdown के बाद नाई से शेविंग या कटिंग कराने से पहले पढ़ लें ये न्यूज़
Image by Devanath

गौरतलब है कि खरगोन जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 60 हो गई। जिले में दो दिन में 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दो अलग-अलग आई रिपोर्ट में गुरुवार को 9 पॉजिटिव केस पाए गए, इनमें से छह एक ही गांव के निकले।

Lockdown के बाद नाई से शेविंग या कटिंग कराने से पहले पढ़ लें ये न्यूज़
Image by Devanath

बता दें कि शुक्रवार शाम तक भारत में 23 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस हो चुके हैं जिनमें से 700 से ज्यादा मौतें हो गई हैं. कोरोना संक्रमण के बाद 4 हजार सात सौ से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

इस खबर में प्रयुक्त सभी फ़ोटो (प्रतीकात्मक) हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here