Lockdown के बीच कुछ शर्तों के साथ दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है। केन्द्र सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अब गैर जरूरी सामान की दुकानें खोली जा सकती है। इस दौरान कुछ शर्तों का सख्ती से पालन करना होगा। नॉन हॉटस्पॉट इलाकों में सैलून और पार्लर भी खोले जाने की इजाजत दी गई है। ऐसे में कई लोग कटिंग और शेविंग कराने सैलून जाएंगे। सैलून जाने से पहले सभी लोगों को एक बार इस खबर को जरूर पढ़ना चाहिए।
खरगोन जिले के एक ही गांव में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक ही गांव के 6 लोगों को कोरोना संक्रमित होने से गांव में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि गांव के एक नाई ने यह संक्रमण फैला है। दरअसल, खरगोन के बड़गांव में एक नाई ने एक ही संक्रमित कपड़े से कई लोगों की कटिंग और शेविंग कर दी। एक ही कपड़े का इस्तेमाल होने से कोरोना का संक्रमण लोगों मे फैलता रहा। इस बारे में पता चलते ही गांव की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं।
एक ही संक्रमित कपड़ा डालकर बना दी हजामत
बड़गांव में नाई ने एक ही कपड़े से कई लोगों की कटिंग और शेविंग कर दी, जिससे उसी गांव के 6 लोग संक्रमित हो गए. गुरुवार रात को 6 पॉजिटिव केस आने के बाद शुक्रवार सुबह 3 और पॉजिटिव केस आए हैं. सुबह जिन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई, उनमें से दो गोगांवा और एक खरगोन शहर के थे.
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले एक युवक इंदौर से गांव आया था। उसने एक नाई के यहां दाढ़ी बनवाई थी। जबकि इस युवक के पहले से ही सैंपल जांच के लिए गए हुए थे। जिसकी बाद में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसका इलाज भी हुआ और वह ठीक होकर घर भी पहुंच गया था।
वहीं, जिन लोगों ने भी नाई के यहां पहुंचकर दाढ़ी-कटिंग बनवाई थी या जो इसके संपर्क में आए थे उनमें से भी पांच अप्रैल को 26 लोगों के सैंपल लिए गए थे जो जांच के लिए भेजे गए थे। उसमें से 17 लोगों की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आई थी जबकि 9 लोगों की रिपोर्ट गुरुवार की रात आई। रिपोर्ट में छह लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।
गौरतलब है कि खरगोन जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 60 हो गई। जिले में दो दिन में 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दो अलग-अलग आई रिपोर्ट में गुरुवार को 9 पॉजिटिव केस पाए गए, इनमें से छह एक ही गांव के निकले।
बता दें कि शुक्रवार शाम तक भारत में 23 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस हो चुके हैं जिनमें से 700 से ज्यादा मौतें हो गई हैं. कोरोना संक्रमण के बाद 4 हजार सात सौ से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
इस खबर में प्रयुक्त सभी फ़ोटो (प्रतीकात्मक) हैं