HomePublic Issueट्यूबल और आरो जैसे अवैध प्लांट पर रोकथाम के बाद सैकड़ो निवासियों...

ट्यूबल और आरो जैसे अवैध प्लांट पर रोकथाम के बाद सैकड़ो निवासियों ने विधायक निवास पर रोया अपना दुखड़ा

Published on

शहर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे वाटर प्लांट सीलिंग करने के आदेश के उपरांत जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। दरअसल अलग-अलग जगह बने आरो प्लांट और ट्यूबल को अवैध बताते हुए इन्हें सील करने का आदेश दे दिया गया है।

जिसके बाद पानी का अभाव लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। पानी ना आने के चलते लोगों ने देर शाम रोड जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

ट्यूबल और आरो जैसे अवैध प्लांट पर रोकथाम के बाद सैकड़ो निवासियों ने विधायक निवास पर रोया अपना दुखड़ा

इन दिनों लोगों को कोरोना वायरस से ज्यादा पानी की कमी खल रही है। यही कमी लोगों को एनआईटी 86 विधायक के कार्यालय तक ले गई। जहां आज सैकड़ों की तादाद में मौजूद महिलाओं ने एनआईटी विधायक नीरज शर्मा के निवास पर पहुंच उनसे पानी की किल्लत से खड़ी होने वाली परेशानी का हवाला देते हुए उनके लिए कोई समाधान ढूंढ निकालने का कहा।

ट्यूबल और आरो जैसे अवैध प्लांट पर रोकथाम के बाद सैकड़ो निवासियों ने विधायक निवास पर रोया अपना दुखड़ा

जब सैकड़ों की तादाद में महिलाएं एनआईटी विधायक नीरज शर्मा के निवास जवाहर कॉलोनी पहुंची तो वहां विधायक की अनुपस्थिति में विधायक भाई मुकेश शर्मा ने क्षेत्रवासियों की बात सुनी और जल्द ही उनकी सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया।

इस मौके पर महिलाओं ने कहा कि पानी ना आने के कारण काफी समस्या उत्पन्न हो रही हैं। लोगों के घरों में पानी खत्म होने को है और वह पीने की एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि इधर गर्मी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है बावजूद पानी की कमी को भी सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि एनआईटी निवासियों ने विधायक दे कई उम्मीद किए थे, कि वह अपनी विधानसभा में पानी की समस्या का समाधान करेंगे।

परंतु पानी की कमी अब हद से ज़्यादा खल रही है। जिसके समाधान के लिए सैकड़ों की तादाद में उनके निवास पर आए हैं, ताकि जल्द ही समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे और सरकार के खिलाफ नहीं नारेबाजी करने से बाज़ नहीं आएंगे।

उधर उधर विधायक भाई मुकेश शर्मा ने उनके निवास पर आए सैकड़ों महिलाओं को आश्वासन दिलाया कि वह उनकी सभी बातें विधायक तक पहुंचाएंगे और विधायक जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे। और अपनी एनआईटी विधानसभा के निवासियों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने देंगे।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...