सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले के बाद बॉलीवुड फंसता हुआ नजर आ रहा है। बॉलीवुड में हलचल तेज हो गयी है। सुशांत मौत के बाद बॉलीवुड के कई हस्तियों पर आरोप लग रहे है। अब ऐसे में मुजफ्फरनगर जिला कोर्ट ने एक अहम आदेश जारी कर दिया है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक, 8 फिल्मी हस्तियों को खुद या अपने वकील के माध्यम से उनके कोर्ट में हाजिर होना होगा।
हाजिर होने की तारीख 7 अक्तूबर तय की गई है। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के आदेश के मुताबिक, सलमान खान, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साज़िद नाडियाडवाला, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, भूषण कुमार और दिनेश विजयन को 7 अक्टूबर को हाजिर होना है। बता दें कि इन फिल्मी हस्तियों के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर ओझा ने परिवाद दाखिल किया है, जिसमें सुशांत की मौत के लिए इन्हें जिम्मेदार बताया गया है।
उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए इन सभी को जिम्मेदार ठहराते हुए आईपीसी की धारा 306, 504 और 506 के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला बढ़ता ही जा रहा है। कही कही तो सुशांत के फैन्स बॉलीवुड का बहिष्कार करने की बात कर रहे है।
आपको बताते चले कि इस मामले में अभी तक सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई सौविक को गिरफ्तार किया जा चुका है। और सीबीआई आगे की कार्यवाई कर रही है। पूछताछ के दौरान सामने आए अन्य तथ्यों की जांच के लिए ईडी और एनसीबी जैसी एजेंसियां भी लगी हैं। वहीं इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है