दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत को लेकर कई तरह की खबरें और अफवाहें चल रही हैं। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पहले उनकी एक्स-मैनेजर दिशा सालियान की मौत किसी बड़ी साज़िश की तरफ इशारा करती है।
दोनों ही जांच एजेंसियां – सीबीआई और एनसीबी सुशांत और दिशा की मौत में कनेक्शन ढूंढ़ने के लिए दिन रात एक कर रही है। बता दें कि सुशांत सिंह की एक्स-मैनेजर दिशा सालियान का मंगेतर रोहन राय बीते कई दिनों से लापता है।
बताया यह भी जा रहा है कि रोहन राय और दिशा सालियान की शादी होने वाली थी पर जिस तरह से दिशा की मौत की खबर सामने आयी है उससे कई बड़े सवाल रोहन पर भी उठ रहे हैं। रोहन का गायब होना उसको कठघरे में खड़ा कर रहा है।
हाल ही में इस तरह की खबरें सामने आई थीं कि मौत से पहले दिशा सालियान ने आखिरी कॉल पुलिस इमरजेंसी नंबर (डायल 100) पर किया था। पिछले महीने, बीजेपी नेता नारायण राणे ने आरोप लगाया था कि सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनका बलात्कार और हत्या की गई थी।
दिशा का मंगेतर रोहन राय की हरियाणा में ही छुपे होने की ख़बरें भी आ रही हैं। रोहन से पहले आनंदी धवन नाम की लड़की जो जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत (Justice For SSR) में सक्रिय रूप से जुडी हुई थी, वो भी 8 जून 2020 से गायब है। बता दें कि आनंदी रिया चक्रवर्ती और सुशांत की बहन प्रियंका के साथ कई बार नज़र आयी है जिसका गायब होना काफी संदेह पैदा करता है।