डबुआ सब्जी मंडी में बढ़ रही है लोगों की भीड़ और साथ ही बढ़ रहा है संक्रमण का खतरा।

0
502

डबुआ सब्जी मंडी में बढ़ रही है लोगों की भीड़ और साथ ही बढ़ रहा है संक्रमण का खतरा।

कोरोना संक्रमण के मामले देश भर में तेज़ी के साथ बढ़ रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना अब सरकार के लिए आसान नहीं होने वाला। पूरे देश में पहले अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गयी है जिसके चलते देश में सभी ज़रूरी सेवाओं को वापिस से शुरू कर दिया गया। फरीदाबाद में भी कोरोना की पकड़ काफी गहरी है जिसके चलते आये दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। जिले में पहले ही कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे थे पर पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों का आंकड़ा रोज़ाना 300 के करीब पहुँच गया है। इसके बावजूद भी लोगों में सतर्कता और सावधानी मात्र नाम भर की ही नज़र आ रही है।

डबुआ सब्जी मंडी में बढ़ रही है लोगों की भीड़ और साथ ही बढ़ रहा है संक्रमण का खतरा।

कोरोना के मामलों को लेकर संवेदनशील मानी जाने वाली डबुआ की सब्जी मंडी में लापरवाही के हैरान कर देने वाले दृश्य देखने को मिल रहे हैं। यहाँ फुटकर सब्जी व फल बेचने पर रोक है इसके बावजूद भी रोजाना काफी रेहड़ी लगी नज़र आती हैं जिन पर सब्जी खरीदने वालों की भीड़ भी पायी जाती है। इतना ही नहीं, यहां सब्जी खरीदने वाले हों या सब्जी बेचने वाले, सभा लोग निडर हुए बिना मास्क पहने हुए नज़र आएंगे। मौजूदा समय में जहां हालात इतने नाज़ुक हैं वहां लापरवाही के ऐसे नज़ारे कोरोना संक्रमण फैलने का मुख्य कारण बने हुए हैं। लापरवाही का कुछ ऐसा ही नज़ारा बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी में भी देखने को मिला जहाँ लोग बिना मास्क लगाए सब्जियां खरीद रहे थे।

डबुआ सब्जी मंडी में बढ़ रही है लोगों की भीड़ और साथ ही बढ़ रहा है संक्रमण का खतरा।

बता दें कि कोरोना काल के चलते डबुआ की ये सब्जी मंडी पहले भी प्रशासन द्वारा बंद करवाई गयी थीजिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कत का सामना भी करना पड़ा था। लोगों को असुविधा न हो इसके लिए बाद में यह तय किया गया था कि यहां फुटकर में सब्जी व फल नहीं बेचे जायेंगे क्यूंकि सबसे अधिक भीड़ इन्ही की वजह से होती है। कोरोना काल में मार्केट कमेटी की ओर से रेहड़ी वालों को लाइसेंस दिए गए थे जिससे वो शहर में जा के अपनी सब्जियां बेच सकें पर फिर भी कुछ दिन बीतने के बाद सभी रेहड़ी वाले रोजाना डबुआ सब्जी मंडी में ही फल-सब्जी बेच रहे हैं।

Written By- MITASHA BANGA