Raipur lockdown: रायपुर समेत कई और शहरों में 21 सितंबर से शुरू होगा सम्पूर्ण लॉकडाउन

0
480

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस संकट से जूझ रही है। कोरोना के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोरोना के मामले में इजाफा हो रहा हैं। तेज रफ्तार के साथ कोरोना ने पूरी दुनिया को अपनी जद में ले चुकी है। जहां सबसे कोरोना के मामले है वो अमेरिका, भारत, ब्राजील और रूस में सबसे ज्यादा केस देखे जा रहे हैं।

वहीं भारत की बात करें तो इस समय कोरोना वायरस का कुल आकड़ें 53 लाख के पार पहुंच गया है। कोरोना के नए मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहे है। बढ़ते मामले को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अहम फैसला लिया है।

Raipur lockdown: रायपुर समेत कई और शहरों में 21 सितंबर से शुरू होगा सम्पूर्ण लॉकडाउन

जी हां छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल ने राज्य के कई शहरों में लॉकडाउन करने का ऐलान किया है। जिन शहरों में ज्यादा कोरोना के केस है उन्हीं शहरों को लॉकडाउन किया जाएगा।

आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में समेत कई प्रमुख शहरों में 21 सितंबर की रात 9:00 बजे से 28 सितंबर की रात 12:00 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। जिला प्रशासन ने रायपुर को पूर्ण कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है। वहीं लॉकडाउन के दौरान किस प्रकार की सख्ती बरती जाए इसे लेकर उच्च स्तरीय बैठक रखी गई।

Raipur lockdown: रायपुर समेत कई और शहरों में 21 सितंबर से शुरू होगा सम्पूर्ण लॉकडाउन

इसमें जिले के सभी विभागों के अधिकारी और पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे थे। राजधानी में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। इस कारण प्रशासन ने तय किया है कि एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाए।

वहीं अब आकड़ों की बात करें तो छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,842 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 17 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।