नगर पालिका बेरी के विकास कार्य पकड़ेंगे रफ्तार, हरियाणा के सीएम ने दिए करोड़ों रुपए ।

0
268

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए नगर पालिका, बेरी को 7.45 करोड़ रुपये के आवंटन के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इन विकास कार्यों में 111.72 लाख रुपये की लागत से दो पार्क बनाए जाएंगे ।

नगर पालिका बेरी के विकास कार्य पकड़ेंगे रफ्तार, हरियाणा के सीएम ने दिए करोड़ों रुपए ।

जिनमें एक वार्ड नंबर -12 पाना बैठान में बूस्टर के पीछे तथा दूसरा वार्ड 13 में रूडमल मंदिर के पास पार्क का निर्माण किया जाना है । 140.67 लाख रुपये की लागत से झज्जर-कलानौर रोड बेरी में स्टेडियम की चारदिवारी और ई-फिलिंग का काम किया जायेगा ।

इसी प्रकार 127.97 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर -1 में बैठान पाना शमशान घाट में हॉल और शैड का निर्माण तथा 364.97 लाख रुपये की लागत से हर्बल पार्क चुंगी से शिव चौक तक वाया तिकोना पार्क, पाना बैठान सडक़ का निर्माण शामिल है।