मनाली में पहाड़ों के बीच क्वीन की तरह इस 30 करोड़ के बंगले में रहती हैं कंगना, देखें तस्वीरें

0
933
 मनाली में पहाड़ों के बीच क्वीन की तरह इस 30 करोड़ के बंगले में रहती हैं कंगना, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज कल इंडस्ट्री से लेकर राजनैतिक गलियारों में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। जी हां पंगा गर्ल इन दिनों सभी से पंगा लेती दिख रही है। और सभी का मुहतोड़ जवाब भी दे रही है। दरसअल सुशांत के मौत के बाद से कंगना काफी ज्यादा चर्चे में आ गयी है। इसके साथ ही वो सोशल मीडिया लगातार ट्वीट के माध्यम से एक्टिव भी रह रही हैं।

हाल ही में कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच काफी विवाद चला जिसके बाद बीएमसी द्वारा कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ किए जाने के बाद ये तनाव और बढ़ गया है। बता दें कि एक्ट्रेस के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने नोटिस जारी करते हुए कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चलवा दी।

मनाली में पहाड़ों के बीच क्वीन की तरह इस 30 करोड़ के बंगले में रहती हैं कंगना, देखें तस्वीरें

BMC ने जिस दिन कंगना को नोटिस जारी किया, तब वो अपने मनाली स्थित घर पर थीं। वहीं इन सबके बीच कंगना फिलहाल मनाली के घर में रह रही है। चलिए आपको उनके आलीशान घर जो मनाली में है उसके बारे में विस्तार से बताते है।

मनाली में पहाड़ों के बीच क्वीन की तरह इस 30 करोड़ के बंगले में रहती हैं कंगना, देखें तस्वीरें

मनाली में उनका ये बंगला बेहद खूबसूरत है। घर के इंटीरियर पर खास ध्यान दिया गया है। पहाड़ों के बीच बसा कंगना के घर के अंदर भी पहाड़ी राज्य की झलक देखने को मिलती है।

कंगना के इस बंगले में कुल 8 बेडरूम हैं। एक्ट्रेस ने अपने बेडरूम का लुक एकदम मॉडर्न टाइप रखा है। इस रूम में आर्मचेयर और जयपुर रग्स कार्पेट हैं। वहीं दीवारों पर कई तरह के आर्ट पीस लगे हुए हैं।

मनाली में पहाड़ों के बीच क्वीन की तरह इस 30 करोड़ के बंगले में रहती हैं कंगना, देखें तस्वीरें

कंगना ने अपने घर का डिजाइन और लुक दुबई स्टाइल में रखा है। उनके घर में सजावट के सामान देश के विभिन्न राज्यों से मंगाए गए हैं। इस बंगले में जिम और योगा रूम भी है। वहीं छत पर टॉप ग्लास रूफ लगी है। कंगना ने इस घर में प्रवेश 2018 में किया था।

मनाली में पहाड़ों के बीच क्वीन की तरह इस 30 करोड़ के बंगले में रहती हैं कंगना, देखें तस्वीरें

कंगना ने यह बंगला अपनी फिल्म “क्वीन” की सफलता के बाद लिया था। पहले उन्होंने 10 करोड़ में जमीन खरीदी थी। इसके बाद 30 करोड़ रुपए देकर लग्जरी सुविधाओं से युक्त यह बंगला बनाया। इस बंगले को देख यही लगता है कि इसमें रहने का आनंद ही कुछ अलग आता होगा।

मनाली में पहाड़ों के बीच क्वीन की तरह इस 30 करोड़ के बंगले में रहती हैं कंगना, देखें तस्वीरें

आपको बता दे कि मनाली कंगना का होमटाउन है इस लिहाज से कंगना का मनाली से एक इमोशनल रिश्ता भी है। वहीं कंगना ने अपने पसंद के मुताबिक इस घर को आकार दिया है।

मनाली में पहाड़ों के बीच क्वीन की तरह इस 30 करोड़ के बंगले में रहती हैं कंगना, देखें तस्वीरें