सरकारी नौकरियों पर प्रतिबंध की उड़ी खबर, वित्त मंत्रालय ने दी सफाई, सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म

0
191

सोशल मीडिया यानी फेसबुक, ट्विटर इंस्टाग्राम समेत तमाम प्लेटफॉर्म्स पर ये बताया जा रहा है कि मोदी सरकार ने SSC, UPSC और RRB की नई भर्तियों पर रोक लगा दी है। इसे लेकर दावा किया जा रहा है की पीआईबी द्वारा बताया गया है कि सरकार ने नई भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है।

तो आइए आपको भी बताते है क्या है सरकार का नया फैसला और पीआईबी ने इसे लेकर क्या दी है जानकारी। 17 को सोशल मीडिया पर बेरोजगार दिवस मनाया गया क्योंकि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी होता है

सरकारी नौकरियों पर प्रतिबंध की उड़ी खबर, वित्त मंत्रालय ने दी सफाई, सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म

लेकिन इससे पहले ही रोजगार से जुड़ा एक दावा वायरल होने लगा तमाम ट्वीट्स और पोस्ट इस दावे के साथ शेयर किए जा रहे थे की केंद्र सरकार ने नई नौकरियों पर पाबंदी या यूं कहें सरकारी पदों पर भर्तियों पर रोक लगा दी है।

कई लोगों ने इसे लेकर सवाल भी किया की क्या सरकारी नौकरियों पर भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया है। जिसके बाद पड़ताल शुरू हो गयी। दावा किया गया था कि पीआईबी द्वारा ये जानकारी दी गयी है इसीलिए सबसे पहले पीआईबी की साइट को देखा गया

सरकारी नौकरियों पर प्रतिबंध की उड़ी खबर, वित्त मंत्रालय ने दी सफाई, सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म

लेकिन यह ऐसी कोई सूचना नहीं मिली। इसके बाद पीआईबी ने ट्वीट पर जानकारी दी है कि एक मीडिया चैनल द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने नई भर्तियों की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. यह दावा भ्रामक है।

SSC, UPSC आदि जैसी सरकारी एजेंसियों के माध्यम से भर्तियां सामान्य रूप से जारी रहेंगी। वहीं PIB के ट्वीट के बाद फाइनेंस मिनिस्ट्री ने भी सफाई देते हुए कहा है कि भारत सरकार ने पदों को भरने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।

सरकारी नौकरियों पर प्रतिबंध की उड़ी खबर, वित्त मंत्रालय ने दी सफाई, सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म

कर्मचारी चयन आयोग, यूपीएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड, आदि जैसी सरकारी एजेंसियों के माध्यम से की जाने वाली भर्तियां बिना किसी रोक के सामान्य रूप से जारी रहेंगी।

इसके साथ ही वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए साफ किया है कि भारत सरकार में खाली पदों को भरने के लिए किसी भी नई भर्ती पर रोक नहीं लगाई गई है।

elegant young bearded businessman in suit and tie in downtown
Photo by Dinielle De Veyra on Pexels.com

आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरस से संबंधित हर फेक न्यूज जंगल की आग की तरह फैल रही है। ऐसे में हम आपसे अपील करते है कि किसी भी ऑनलाइन खबर या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरुर कर लें।