ड्रग्स मामले में दीपिका का नाम सामने आने पर कंगना का तंज- ‘माल है क्या’?

0
509

सुशांत सिंह मामले में अब बॉलीवुड के बड़े सितारों पर गिरी गाज। जानें किन बड़ी हस्तियों के नाम आये सामने और क्या है DSSK का राज़

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला दिन पर दिन संगीन होता जा रहा है। मामले में ड्रग कनेक्शन आने से पूरा ही बॉलीवुड अब कठघरे में खड़ा है। NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की जांच में बॉलीवुड के कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं। इसी बीच, बॉलीवुड से जुड़े नामी चेहरों में श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, और सारा अली खान का नाम भी शामिल है।

ड्रग्स मामले में दीपिका का नाम सामने आने पर कंगना का तंज- 'माल है क्या'?

बता दें कि NCB ने जब सबूतों को खंगालना शुरू किया और जांच की तो बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर भी शिकंजा कसता नज़र आ रहा है।

NCB के हाथ दीपिका की ड्रग चैट लगी है जिसमें वो जाया साहा की मैनेजर करिश्मा से ड्रग की मांग करती पायी गयी हैं। जसिएक बाद से पुरे ही बॉलीवुड में तहलका मच गया है। NCB की जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ है कि ये अभिनेत्रियां भी ड्रग गैंग का बड़ा हिस्सा हैं और निरंतर रूप से ड्रग का सेवन करती रहती हैं।

ड्रग्स मामले में दीपिका का नाम सामने आने पर कंगना का तंज- 'माल है क्या'?

आरोप यह भी है कि केदारनाथ पिक्चर की शूटिंग के चलते साथ ही सुशांत सिंह और अभिनेत्री सारा अली खान ने भी ड्रग का सेवन किया। जिसके फलस्वरूप अब सारा अली खान समन भेजा जा सकता है। इतना ही नहीं एक एक करके जिस हिसाब से यह ड्रग कनेक्शन की चैट सामने आ रही है उसमें श्रद्धा कपूर का नाम भी ड्रग के गैंग में शामिल होता दिखाई दे रहा है। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर है कि श्रद्धा कपूर की भी ऐसी ही एक ड्रग चैट NCB को मिली है जिसमे वो भी ड्रग की मांग कर रही है।

ड्रग्स मामले में दीपिका का नाम सामने आने पर कंगना का तंज- 'माल है क्या'?

जहां इतने बड़े खुलासे एक के बाद एक हो रहे हों, वहां कंगना रनौत कैसे चुप रह सकती हैं। यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया में आयी, कंगना रनौत ने दीपिका पर शिकंजा कसा और ट्वीट कर ड्रग माफिआओं पर धावा बोल दिया। ट्वीट कर कंगना ने कहा कि बड़े घराने के बच्चे पूछते हैं ‘माल है क्या।’ साथ ही ट्वीट कर कंगना बोलीं – मेरे पीछे दोहराईये ड्रग से डिप्रेशन होता है।

Written By- MITASHA BANGA