जानिए कब एचएसवीपी द्वारा आउसटीज पॉलिसी के तहत कब निकलेंगे प्लाटो के ड्रा

0
429

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी )के करीब 2 साल पहले पहले आउसटीज पॉलिसी (अधिग्रहित जमीन के बदले दूसरी जगह प्लॉट देने की नीति) के तहत आवेदन करने वालों के लिए 29 व 30 सितंबर नोटों का ड्रॉ निकाला जाएगा। बता दे कि यह ड्रा प्रदर्शनी एवं सभागार केंद्र सेक्टर 12 में होगा।

जानिए कब एचएसवीपी द्वारा आउसटीज पॉलिसी के तहत कब निकलेंगे प्लाटो के ड्रा

कौनसे सेक्टर होंगे शामिल
आउसटीज पॉलिसी के तहत निकाले जाने वाले ड्रॉ में एचएसवीपी ने सेक्टर 2,8 ,9,15ए,19,30,37,48,55,56ए,62,64,65, नहर के सेक्टर 2 के लिए समय-समय पर किसान की जमीन का अधिग्रहण किया था। पॉलिसी के तहत किसान अपनी अधिग्रहित जमीन के बदले प्लॉट के लिए एचएसपीपी में आवेदन कर सकते हैं।

जानिए कब एचएसवीपी द्वारा आउसटीज पॉलिसी के तहत कब निकलेंगे प्लाटो के ड्रा

एचएसवीपी द्वारा नवंबर 2018 में इन सभी सेक्टरों के लिए जमीन देने वाले किसानों ने आउसटीज पॉलिसी के तहत प्लॉट के लिए आवेदन मांगे थे। एचएसवीपी के प्रशासन प्रदीप दहिया ने बताया कि विभाग के पास 263 आवेदन आए हैं। इनकी कई दिन से चल रही जांच पूरी हो गई है। एक एक दस्तावेज की गहनता से जांच की गई है। अब ड्रा के माध्यम से आवेदनकर्ताओ को प्लाट दिए जाएंगे।