फरीदाबाद में 2 से 4 अक्टूबर को होने वाली यूपीएससी परीक्षा के दौरान लगेगी धारा 144

    0
    201

    कोरोना वायरस ने यदि अर्थव्यस्था के बाद किसी और चीज़ को बहुत नुक्सान पहुंचाया है तो वो है शिक्षा। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 4 अक्टूबर को होने वाली सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। फरीदाबाद के जिलाधीश यशपाल ने 2 से 4 अक्टूबर तक होने वाली यूपीएससी परीक्षा को लेकर जिला मे कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्रिमिनल अधिनियम-173 के तहत आगामी 2 से 4 अक्टूबर तक धारा-144 लगाने के निर्देश दिये हैं।

    भारत में बहुत से लोग शिक्षा जगत से जुड़े हुए हैं। ख़बरों के मुताबिक पहले इस परीक्षा का आयोजन 31 मई को किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी. अब परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। यशपाल यादव ने कहा है कि जिला मे केन्द्र सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सिविल सर्विस की परीक्षाओ को शान्तिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए जारी किए गए हैं।

    फरीदाबाद में 2 से 4 अक्टूबर को होने वाली यूपीएससी परीक्षा के दौरान लगेगी धारा 144

    पहचान फरीदाबाद अपने पाठकों के लिए सभी जानकारियां लेकर आता है। आप इस परीक्षा का एडमिट कार्ड इस प्रकार डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं, होमपेज पर ई-एडमिट कार्ड लिंक पर क्ल‍िक करें, रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें, सबमिट करें, आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा।

    फरीदाबाद में 2 से 4 अक्टूबर को होने वाली यूपीएससी परीक्षा के दौरान लगेगी धारा 144

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें। यशपाल यादव ने कहा है कि परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परिधि की सभी फोटोस्टेट की दुकानें को बन्द रखने और चार या उससे ज्यादा आदमियों की भीड़ एक स्थान पर एकत्रित नहीं होनी चाहिए। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों के भीतर ब्लूटूथ, पेजर, मोबाइल फोन, टेबलेट और अन्य किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अन्दर नहीं ले जा सकेंगे।

    फरीदाबाद में 2 से 4 अक्टूबर को होने वाली यूपीएससी परीक्षा के दौरान लगेगी धारा 144

    जिला मे चार अक्टूबर को प्रातः 09:30 से 11:30 बजे और दोपहर बाद 02:30 से 04:30 बजे तक जिला मे 48 परीक्षा केन्द्रों पर सिविल सर्विस की परीक्षा आयोजित करवाई जानी है।