HomeLife StyleEntertainmentसबसे बड़ी फिल्म सिटी पर मंथन, फिल्म हस्तियों के साथ सीएम योगी...

सबसे बड़ी फिल्म सिटी पर मंथन, फिल्म हस्तियों के साथ सीएम योगी की बैठक, सबने दिया सुझाव

Published on

यूपी में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बसाने की योजना पर जहां एक ओर सीएम योगी पूरी निष्ठा के साथ काम में जुटे हैं। प्लानिंग कर रहे हैं। आज तो एक बड़ी बैठक भी की। जिसमें फिल्म और टीवी जगत की 34 बड़ी हस्तियां शामिल हुई तो वहीं, दूसरी ओर ये सारी कवायदें विपक्ष के गले फिर नहीं उतर रही है। अब हमारा सवाल ये है कि आखिर इस कवायद पर सियासी संग्राम क्यों खड़ा हो रहा है।

प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से उत्तर प्रदेश निरंतर उत्तम प्रदेश बन रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित देश की सबसे खूबसूरत और सबसे बड़ी फिल्म सिटी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर बेहद गंभीर हैं।

सबसे बड़ी फिल्म सिटी पर मंथन, फिल्म हस्तियों के साथ सीएम योगी की बैठक, सबने दिया सुझाव

बीते शुक्रवार यानी 18 सितंबर को जैसे ही सीएम योगी ने इस बात का ऐलान किया। फिल्म इंडस्ट्री की ओर से कंगना का प्रणाम आया और इसके साथ ही तमाम बड़ी हस्तियों की शुभकामनाओं का जैसे तांता लग गया। इसी को लेकर सीएम योगी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बड़ी बैठक की। जिसमें तमाम फिल्मी जगत की नामचीन शख्सियतों ने शिरकत की, मंथन किया और विचार रखे।

बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल अभिनेता और निर्माता-निर्देशक अनुपम खैर ने सीएम योगी की तारीफ में कसीदे पढ़े। यही नहीं, गायक उदित नारायण ने तो सीएम योगी के लिए गाना भी गाया।

सबसे बड़ी फिल्म सिटी पर मंथन, फिल्म हस्तियों के साथ सीएम योगी की बैठक, सबने दिया सुझाव

फिलहाल, बैठक में फिल्म सिटी के लिए नोएडा में एक हजार एकड़ जमीन भी फाइनल कर दी गई लेकिन आपको बता दें, प्यानिंग सिर्फ फिल्म सिटी तक ही सीमित नहीं है आगे की भी है और आगे क्या प्लानिंग है खुद सीएम योगी ने बताया।

यूपी में डेडीकेटेड इंफोटेनमेंट जोन यानी फिल्म सिटी बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के साथ ग्रेटर नोएडा में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने की इच्छा जाहिर की और यमुना एकसप्रेस-वे पर भी इसके लिए जमीन देखी गई।

सबसे बड़ी फिल्म सिटी पर मंथन, फिल्म हस्तियों के साथ सीएम योगी की बैठक, सबने दिया सुझाव

आगे के क्रम में इसमें इटावा की लॉयन सफारी को भी शामिल किया जा सकता है। लेकिन ये सब चीजें विपक्ष के गले नहीं उतर रही हैं। विपक्ष का साफ कहना है कि ये सब महज जुमला है कहने और करने में फर्क होता है।

फिलहाल, इस ऐलान से फिल्म जगत के लोगों में काफी उत्साह है। आखों में आशा है कुछ अच्छा होने की, दिल में जोश है कुछ कर दिखाने का, मन में खुशी है कुछ नया होने की।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...