चीन से विवाद के चलते भारत और चीन के बीच गर्मजोशी का जो रिश्ता था वो अब बस नाम मात्र ही रह गया है। आज स्थिति ऐसी है कि दोनों ही देश किसी भी समय एक दूसरे पर धावा बोल सकते हैं। दरअसल, चीन की धोखेबाज़ी और ज़मीन हड़पने की पुरानी आदत है जिसके चलते बीते दिन भी चीन ने अपनी सेना पांगोंग लेक एंड फिंगर 4 के इलाके में ला के कड़ी कर दी।
भारत की सेना को शक हुआ तो भारतीय सैनिक भी अपनी तैयारी के साथ स्पॉट पर पहुँच गए। बस फिर क्या था, चीन के सैनिक एक के बाद भारतीय सैनिकों को एक उकसाने की कोशिश कर ही रहे हैं।
इस पुरे ही विवाद के चलते भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी यह साफ़ कर चुके हैं कि चीन की किसी भी प्रकार की कोई भी नाजायज़ हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी हरकतों का चीन को मुँह तोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सैनिक पूरी तरह से सक्षम हैं। बता दें कि इस विवाद के चलते सरकार ने सिर्फ चेतावनी ही नहीं दी बल्कि चीन पर 3 बार डिजिटल स्ट्राइक की गयी है।
जिसके चलते कई चीनी एप्प्स को भारत सरकार ने बैन किया व उनपे प्रतिबंद लगाया था। इन 3 डिजिटल स्ट्राइक से चीन की अर्थव्यवस्था को भी कहीं न कहीं नुक्सान ज़रूर पहुंचा है क्यूंकि भारतीय यूज़र्स अनेकों चीनी एप्प्स इस्तेमाल करते थे जिससे चीन को भारी प्रॉफिट होता था। डिजिटल स्ट्राइक से इंडियन मार्किट में पब-जी, क्लीन मास्टर जैसी अनेकों एप्प्स बैन कर भारत ने कड़ा रुख अपनाया है।
पर अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि दो हफ्ते पहले पब-जी कॉरपोरेशन ने भारतीय मार्केट में चाइनीज कंपनी टेनसेंट गेम्स से खुद को अलग कर लिया था। साउथ कोरियाई कंपनी के इस स्टेप के बाद भारत में पबजी से बैन हटने की संभावना बढ़ गयी है।
इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अब पबजी कॉरपोरेशन ने रिलायंस जियो से भारतीय बाजार में साझेदारी को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। अब देखना ये है कि क्या पब-जी भारत में वापिस आती है या फिर भारत अपनी ही नयी गेम ‘फौजी’ को ही लॉन्च करेगा।
Written By- MITASHA BANGA