पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में पाई जा रही हैं ज्यादा एंटी बॉडीज : सीरो सर्वे रिपोर्ट

0
284

हरियाणा में कए जा रहे सीरो सर्वे में पाया गया कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा एन्टी बॉडीज़ (प्रतिरक्षी) पाई गई हैं। यह सीरो सर्वे अगस्त में किया गया था जिसमे राज्य के कई क्षेत्रों में जाकर कोरोना महामारी से जुड़े तथ्यों की तफ्तीश की गई।

फरीदाबाद, गरुग्राम, नूह और सोनीपत जिलों में यह सर्वे करवाया गया था। आपको बता दें कि इन सभी क्षेत्रों में से फरीदाबाद में ही पुरुषों और महिलाओं में संक्रमण दर समान है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपॉर्ट में पाया गया कि नूह में पुरुषों में 21.4% वहीं महिलाओं में 18.8% सीरो पोसिटिव हैं।

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में पाई जा रही हैं ज्यादा एंटी बॉडीज : सीरो सर्वे रिपोर्ट

वहीं सोनीपत में 14.4% महिलाओं और 12.1% पुरुषों में एन्टी बॉडीज़ का संचार हुआ है। गरुग्राम में परुषों और महिलाओं ने एन्टी बॉडीज विरतण में बड़ा अंतर है। क्षेत्र में जहां परुषों में 7.3% में एन्टी बॉडीज मिली वही महिलाओं में यह आंकड़ा बढ़कर 13.8% हो चुका है।

इन 4 जिलों में किए गए सीरो सर्वे में सेरो पाजिटिविटी का दर बाकी राज्यों के मुकाबले ज्यादा है। महिलाओं में 7.9% के मुकालबले 8.1% पुरुषों का आंकड़ा निकल कर सामने आया है। पूरे राज्य में अभी तक 1,11,257 इन्फेक्शन से जूझ रहे लोग आप गए हैं। राज्य का रिकवरी दर 79.42% है।

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में पाई जा रही हैं ज्यादा एंटी बॉडीज : सीरो सर्वे रिपोर्ट

राज्य के अन्य जिलों की बात की जाए तो रोहतक में 0.8% महिलाओं और 1.6% पुरुषों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। रोहतक का यह आंकड़ा राज्य के अन्य जिलों के मुकालबले काफी कम है।
आपको बता दें कि अगस्त महीने में किया गया सीरो सर्वे राज्य में पहली बार आयोजित किया गया था।

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में पाई जा रही हैं ज्यादा एंटी बॉडीज : सीरो सर्वे रिपोर्ट

सर्वे की शुरुआत 21 अगस्त को की गई थी। तीन दिन में 18,905 सैंपल लिए गए जिनमे से राज्य के 22 अलग अलग जिलों से 850 सैंपल लिए गए थे। 850 सैंपल में से 500 सैंपल ग्रामो से लिए गए जबकि 350 सैंपल शहरों से इकट्ठे किए गए थे। हरियाणा में कोरोना संक्रमण दर में इजाफा हो रहा है। राज्य में फिलहाल 21,411 एक्टिव केस है जबकि अभी तक 88,697 लोग संक्रमित हो चुके हैं।