फिट इंडिया मूवमेंट की पहली सालगिरह: जानिये भारत को क्या हुआ इस से लाभ

    0
    295

    कोरोना के इस दौर में सभी चीज़े बदल सी गई हैं। जिन्हें फिट रहने की आदत नहीं थी वो लोग भी फिटनेस के लिए काम कर रहे हैं। पीएम मोदी कल फिट इंडिया मुहिम की पहली वर्षगांठ के सिलसिले में फिटनेस की अलख जगाने वालों और नागरिकों से देशव्यापी ‘फिट इंडिया संवाद’ के जरिए बात करेंगे। ऑनलाइन संवाद में प्रतिभागी फिटनेस के अपने सफर की दास्तान सुनाएंगे और टिप्स भी देंगे।

    इस मुहीम को शुरू हुए भले ही 1 साल हो गया है लेकिन इस पर पूर्ण रूप से अभी तक कोई काम नहीं किया गया है। पीएम जो संवाद करेंगें उसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, मॉडल और धावक मिलिंद सोमण, आहार विशेषज्ञ रूतुजा दिवेकर भी भाग लेंगे।

    फिट इंडिया मूवमेंट की पहली सालगिरह: जानिये भारत को क्या हुआ इस से लाभ

    फिटनेस हमें बहुत सी बिमारियों से भी दूर रखने का प्रयास करती हैं। प्रधानमंत्री की पहल पर शुरू किया गया फिट इंडिया संवाद भारत को ‘फिट राष्ट्र’ बनाने की योजना में नागरिकों को जोड़ने की कवायद का हिस्सा है।

    फिट इंडिया मूवमेंट की पहली सालगिरह: जानिये भारत को क्या हुआ इस से लाभ

    यदि इस मुहीम में अच्छे से कार्य किया होता तो आज सभी लोग इसके लिए जागरूक होते। फिट इंडिया अभियान इसलिए शुरू किया गया ताकि नागरिक मजेदार, आसान और किफायती तरीकों से फिट रह सकें और फिटनेस को भारतीयों के जीवन का अहम हिस्सा बनाया जा सके। लेकिन जनता इसको लेकर गंभीर नज़र नहीं आ रही है।

    फिट इंडिया मूवमेंट की पहली सालगिरह: जानिये भारत को क्या हुआ इस से लाभ

    पहचान फरीदाबाद अपने पाठकों के लिए नई – नई जानकारियां लेकर आता रहता है, और आपको बता दें कि फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत 29 अगस्त 2019 को की गई थी। यह प्रधानमंत्री की खुद की पहल थी, इसपर अमल करने की जिम्मेदार खेल और युवा कल्याण मंत्रालय को दी गई थी। कोरोना की वजह से फिट इंडिया मूवमेंट की सालगिरह अगस्त की बजाय सितंबर में हो रही है।