नई शिक्षा नीति पर पंचायत सदस्यों के साथ की जाएगी चर्चा

0
310

नई शिक्षा नीति में जरूरी सुझावों पर चर्चा करने, ग्रामीण स्तर के लोगों की राय जानने और नीति में बदलावों पर मंथन करने के लिए पंचायत सदस्यों संग चर्चा की जाएगी। स्कूल शिक्षा निदेशालय के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में 25 सितंबर को पंचायतों के साथ सांझी बैठक आयोजित होगी।

आदेशानुसार सभी जिलों में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य पंचायतों के साथ नवीन शिक्षा नीति पर चर्चा करेंगे। इस विषय में निदेशालय की ओर से सभी स्कूलों जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयकों को सूचना भेज दी गई है।

नई शिक्षा नीति पर पंचायत सदस्यों के साथ की जाएगी चर्चा

दरअसल, भारत सरकार ने राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देने और गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक अवसर प्रदान करने के लिए 29 जुलाई को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की घोषणा की थी। शिक्षा नीति 2020 ऐसी नीति है जिसका लक्ष्य देश के विकास के लिए जरूरी आवश्यकतों को पूरा करना और भारतीय परंपरा व संस्कृति के आधार को बरकरार रखते हुए सभी पक्षों का विकास करना है।

स्कूलों में शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

निदेशालय की ओर से बैठक को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। 25 सितम्बर को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बैठक की जाएगी। बैठक आयोजित होने के बाद स्कूल मुखिया इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजेंगे।

नई शिक्षा नीति पर पंचायत सदस्यों के साथ की जाएगी चर्चा

जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में पंचायत विभाग के अधिकारियों संग बैठक कराने में सहभागिता दिखाएं।