संकट कि घड़ी में किताबों की अदला बदली से मिलेगी आर्थिक सहायता ।

0
619
 संकट कि घड़ी में किताबों की अदला बदली से मिलेगी आर्थिक सहायता ।

लॉक डाउन की वजह से अनेकों परेशानियों का सामना आम आदमी द्वारा किया जा रहा है ।लेकिन इन परेशानियों को कम करने के लिए शहर से ही कुछ महान लोग आगे आकर मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं ।
आर्थिक तंगी के कारण बच्चों की पुस्तकों के बिना पढ़ाई प्रभावित न हो , इसके लिए नॉलेज कैरियर प्वाइंट की शुरुआत हुई है।

संकट कि घड़ी में किताबों की अदला बदली से मिलेगी आर्थिक सहायता ।

इस बुक बैंक में आप 8 वीं से 12वीं कक्षा तक के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को किताबें निशुल्क प्रदान की जाएंगी। लेकिन बच्चों को अपनी पुरानी कक्षा कि किताबें यहां जमा करनी होगी इसके उपरांत ही आपको किताबें दी जाएगी ।


इससे ये किताबें दूसरे बच्चों के काम आ सकेंगी। क्लब की इस पहल से गरीब बच्चे भी बिना किसी परेशानी पढ़ सकेंगे और बच्चों का भविष्य भी उज्ज्वल होगा ।


इस संगठन के करता धरता संतोष जी से बात करी तो उन्होंने बताया कि पहले भी ये कार्य करते थे लेकिन इस साल लॉक डाउन के दौरान उन्होंने अपने इस कार्य को गति दी और अधिक लोगों तक अपनी आवाज़ पहुंचाई । ने देखा कि आर्थिक रूप से कमजोर कई बच्चे पुस्तकें नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे काफी बच्चों की संगठन ने हर साल मदद भी की है।

संकट कि घड़ी में किताबों की अदला बदली से मिलेगी आर्थिक सहायता ।

उन्होंने सोचा ऑनलाइन रिकॉर्ड रखा जाए और जिससे बच्चों को किताबों के लिए दूसरों के सामने हाथ न पसारने पड़ें।
इस कार्य की सराहना करनी चाहिए क्योंकि इससे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को काफी मदद मिलेगी। क्लब की इस पहल के बाद अनेक बच्चों का भविष्य बेहतर बन सकेगा । यदि आप भी इनसे किताबें लेना या देना चाहते है तो दिए गए नंबरों पर संपर्क करें- 7011589192 (संतोष धाल)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here