सड़को पर हो रही है पार्किंग ,CM की घोषणा के बाद भी नही बना सेक्टर 12 में मल्टीलेवल पार्किंग

0
447

सेक्टर 12फरीदाबाद का सबसे विकसित इलाका ,जहा टाउन पार्क , न्यायालय,जैसे कई अन्ये चीजे सेक्टर 12 में मौजूद है ।लेकिन जब सबसे विकसित सेक्टर 12 की चीजें ही पूरी न हो पाए तो अन्ये सेक्टरों का क्या होगा ।

सड़को पर हो रही है पार्किंग ,CM की घोषणा के बाद भी नही बना सेक्टर 12 में मल्टीलेवल पार्किंग

बात दे कि सेक्टर 12 में मल्टी लेवल पार्किंग की योजना पिछले 2 साल से लंबित है। दोबारा मैंने पार्टी की साइट चिन्हित कर दी गई है लेकिन इसकी डिजाइन रखरखाव के प्रारूप को सुनील नहीं किया जा सकता है। जिसके चलते मीटिंग में कार्य शुरू नहीं हुआ है इसके सेक्टर 12 में पार्किंग की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

सेक्टर 12 में डीसी ऑफिस के साथ ही तमाम सरकारी विभागों के कार्यलय है । साथ ही यहां तहसील परिषद,खेल परिषद ,एचसवीपी कार्यालय व शहर का सबसे बड़ा टाउन पार्क भी बना है । ऐसे में यहां लोगों का आना जाना रहता है, पार्किंग की सही सुविधा ना होने पर लोगों को गाड़ी सड़कों पर ही पार्क करनी पड़ती है। ऑफिस ऑवर्स में यहां पार्किंग की समस्या काफी अधिक रहती है हालांकि एचएसवीपी ने सेक्टर-12 में 5 नए पार्किंग स्पेस तैयार किए गए हैं, लेकिन वह शॉपिंग मॉल्स की साइटों के आसपास है।

सड़को पर हो रही है पार्किंग ,CM की घोषणा के बाद भी नही बना सेक्टर 12 में मल्टीलेवल पार्किंग

सरकारी कार्यालय की तरफ आने वाले लोगों के हिसाब से यह काफी दूर है, फिलहाल सेक्टर 12 में जीएसटी ऑफिस के पीछे खाली पड़ी हुई जगह पार्किंग के रूप में इस्तेमाल हो रही है उसके उसके बाद भी प्रॉपर सुविधा ना होने पर गाड़ियां सड़कों पर पाक हो रही हैं।

एचएसवीपी एक्सईन राजीव शर्मा ने बताया कि मल्टी लेवल पार्किंग की साइट तो फाइनल हो गई थी लेकिन निर्माण को लेकर उच्च अधिकारियों की तरफ से कोई निर्देश नहीं मिले हैं निर्देश अनुसार ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।