स्कूलों के बाद अब कॉलेज खोलने की हो रही है तैयारी, शनिवार से होगी शुरुआत

0
294

प्रदेशभर में उच्च शिक्षा संस्थान 26 सितंबर से विद्यार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे। स्कूलों के बाद अब सरकार कॉलेज खोलने के लिए पूर्णतः तैयार है। उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने इस पूरी योजना के लिए निर्देश जारी कर सभी जिलों के कॉलेजों और विश्विद्यालयों को भेज दिया है।

इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार ने 30 सितंबर तक नियमित कक्षाएं नहीं लगाने के आदेश जारी किए हैं। वहीं साथ में स्कूलों को शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए 21 सितंबर से स्कूल आने की छूट दे दी है। परामर्श के लिए उच्च शिक्षक संस्थान भी खोले जाएंगे।

स्कूलों के बाद अब कॉलेज खोलने की हो रही है तैयारी, शनिवार से होगी शुरुआत

इससे पूर्व सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए प्रदेश भर में 21 सितंबर से विद्यालयों को खोला गया था। स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से हो रही कक्षाएं भी जारी रहेंगी। अभिभावकों द्वारा अनुमति के साथ छात्रों को परामर्श के लिए स्कूल आने को कहा गया है।

स्कूलों के बाद अब कॉलेज खोलने की हो रही है तैयारी, शनिवार से होगी शुरुआत

इसी तरह उच्च शिक्षण संस्थानों में भी परामर्श के लिए ही छात्रों को आने की अनुमति दी जाएगी। निदेशालय ओर से निर्देश जारी किया गए हैं। कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सों के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों और स्नातकोत्तर में देने का फैसला लिया गया है।

स्कूलों के बाद अब कॉलेज खोलने की हो रही है तैयारी, शनिवार से होगी शुरुआत

स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फिलहाल दाखिले का दौर जारी है। इस समय पर प्रथम वर्ष को छोड़कर बाकी कक्षाएं लगाई जाएंगी। प्रथम वर्ष के छात्रों की कक्षाएं दाखिले के बाद शुरू की जाएंगी। सभी कॉलेजों में सेनेटाइजेशन, उचित दूरी, हाथ धोने की व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय आदि व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ सरकार की ओर से जारी सभी आदेशों का पालन करना होगा।

स्कूलों के बाद अब कॉलेज खोलने की हो रही है तैयारी, शनिवार से होगी शुरुआत

उच्चतर शिक्षा विभाग निदेशालय ने शिक्षण संस्थान खोलने के साथ टाइम टेबल भी जारी किया है। कोर्स के मुताबिक ही छात्रों को कॉलेज आने का मौका मिल पाएगा। सभी कोर्स में से हफ्ते के दो दिन कक्षाओं का विभाजन किया गया है। कॉलेज में टाइम टेबल के मुताबिक व्यवस्था बनाई जाएगी।