अजीत नंबरदार ने खुद सड़कों पर उतरकर अपने इलाके के लोगों की सेवा।

0
691
 अजीत नंबरदार ने खुद सड़कों पर उतरकर अपने इलाके के लोगों की सेवा।

फरीदाबाद : भाजपा के कार्यकर्ता और समाज सेवी अजीत नंबरदार ने खुद सड़कों पर उतर कर वार्ड नंबर 34 में फॉगिंग करने का काम शुरू कर दिया है।महामारी के वक्त भी मदद का हाथ बढ़ाने वाला , महापुरुष ही कहलाता है । आपने जरूर देखा होगा ऐसे राजनीती से जुड़े सेवकों को जो संकट की घड़ी में आगे आकर मदद कर रहे है परन्तु कुछ ही जन सेवक ऐसे है जो खुद सड़कों पर घंटो मेहनत कर रोज़ सेवा करते है , अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी बस देश सेवा करना चाहते है । दिए गए दृश्य में भी आप देख सकते है किस प्रकार अजीत नंबरदार अपने इलाके में फॉगिंग कर रहे है ताकि उनके इलाके के लोग मलेरिया जैसी बीमारी से भी बच सके ।

अजीत नंबरदार ने खुद सड़कों पर उतरकर अपने इलाके के लोगों की सेवा।
अजीत नंबरदार ने खुद सड़कों पर उतरकर अपने इलाके के लोगों की सेवा।

समाज सेवी अजीत नंबरदार ने अपने इलाके में लोगों की खाने पीने से लेकर सुरक्षा की चीज़े भी प्रदान की है ।आपने कई जगह बड़े बड़े राजनीतिक दिग्गजों को देखा होगा, लोगों तक सुविधाएं पहुंचाते हुए ।लेकिन इस समाज सेवी ने तो खुद ही सड़कों पर उतर कर अपने इलाके में अपने हाथों से भोजन वितरित किया और आज भी मलेरिया से बचाव के लिए फॉगिंग कराई गई ।
यदि ऐसे निस्वार्थ समझ सेवी जनता की सेवा करते रहे ।तो जल्द ही इस शहर से संकट के बादल दूर हो जाएंगे ।

अजीत नंबरदार ने खुद सड़कों पर उतरकर अपने इलाके के लोगों की सेवा।

परन्तु आपको भी करनी होगी खुद की रक्षा ।

इन दिनों मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों के मच्छर पनपेंगे । जगह जगह पानी भी भरा हुआ नज़र आएगा इसलिए आपको भी अपने आस पास पानी को ठहरने नहीं देना है । कूलर , गड्ढे इत्यादि जैसी अन्य जगहों पर जहां पानी रुक सके उन जगह को नियमित रूप से साफ करें।

शासन प्रशासन हर कोई आपकी सेवा में तत्पर खड़ा है । कोरोना से लड़ने के लिए तो सभी एक जुट हो चुके है लेकिन इसी के साथ साथ मलेरिया जैसी मच्छरों से पनपी बीमारियों से बचाव के लिए भी जरूरी कदम उठाए जा रहे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here