युद्वस्तर से लड़ी जा रही हैं कोरोना से जंग,विधायिका द्वारा किये जा रहे है अथक प्रयास ।

0
547
 युद्वस्तर से लड़ी जा रही हैं कोरोना से जंग,विधायिका द्वारा किये जा रहे है अथक प्रयास ।

प्रत्येक प्रतिनिधि के कर्तव्य होता हैं कि वो अपने क्षेत्र की जनता का हर विपदा में ख्याल रखे । जनता अपने विश्वास की डोर अपने प्रतिनिधि से बांध देती हैं ताकि हर विपदा में वो उसका साथ दे ।

युद्वस्तर से लड़ी जा रही हैं कोरोना से जंग,विधायिका द्वारा किये जा रहे है अथक प्रयास ।

देश मे आये बिन बुलाए महेमान कोरोना ने अपनी जड़ें जहाँ जमाने की कोशिश की वही प्रत्येक व्यक्ति युद्ध स्तर पर इसके बचाव में जुट गया । इस कि लड़ाई में बडख़ल विधानसभा की विधायिका सीमा त्रिखा भी कहा पीछे रहने वाली थी उन्होंने भी अपनी जिम्मेदारी को अपने कंधों पर लेकर इस बीमारी को दूर भगाने के कारगर प्रयास में जुट गई ।

युद्वस्तर से लड़ी जा रही हैं कोरोना से जंग,विधायिका द्वारा किये जा रहे है अथक प्रयास ।

विधायिका अपनी विधानसभा को सेनिटाइज करा रही हैं ताकि हर घर स्वस्थ्य रहे कोई भी व्यक्ति किसी कारणवश कोरोना की चपेट में ना आये इसी कड़ी में सीमा त्रिखा के द्वारा पूरी विधानसभा में हर तरफ सैनेटाइजिंग का काम प्रतिदिन युद्ध स्तर पर चल रहा है जिन जिन स्थानों में बड़ी मशीन नहीं जाती है

युद्वस्तर से लड़ी जा रही हैं कोरोना से जंग,विधायिका द्वारा किये जा रहे है अथक प्रयास ।

उन्होंने कहा कि जेसीबी की एक नई तकनीक तैयार करवाई है कोई भी जगह बिना सेनेटाइजिंग की नहीं रहेगी ये मेरा वादा है फरीदाबाद को कोरोना मुक्त करने के लिये यह बहुत जरूरी हैं कि सभी जगहो को सेनिटाइज किया जाए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here