दुनिया से विदा ले चुके एस. पी. बालसुब्रमण्यम की कुछ रोचक बातें बॉलीवुड की हुआ करते थे शान ।

0
355

एस. पी. बालसुब्रमण्यम का पूरा नाम श्रीपति पण्डितराध्युल बालसुब्रमण्यम है। एक भारतीय पार्श्वगायक, अभिनेता, संगीत निर्देशक, गायक और फ़िल्म निर्माता थे। उन्हें कभी-कभी एसपीबी अथवा बालु के नाम से भी जाना जाता है। अपने जीवन काल में अनेकों हिट गानों में आवाज़ देने वाले बालसुब्रमण्यम अनोखी और बेहद सुरीली आवाज़ के मालिक थे।

बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री को बालसुब्रमण्यम ने अपने जीवन काल में करीब 40 हज़ार से भी अधिक गाने दिए हैं। बालसुब्रमण्यम के फैंस की लिस्ट काफी लम्बी है और इस लिस्ट में बॉलीवुड के भाई सलमान खान का भी नाम शामिल है। ‘हम आपके हैं कौन’ , ‘साजन’ , ‘मैंने प्यार किया’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के गाने बालसुब्रमण्यम ने ही गाये हैं।

दुनिया से विदा ले चुके एस. पी. बालसुब्रमण्यम की कुछ रोचक बातें बॉलीवुड की हुआ करते थे शान ।

बॉलीवुड के ज़बरदस्त हिट गानों में अपनी आवाज़ देने वाले बालसुब्रमण्यम ने छः बार सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और आन्ध्र प्रदेश सरकार द्वारा २५ बार तेलुगू सिनेमा में नन्दी पुरस्कार भी जीता। 25 सितंबर 2020 को उनके निधन होने से बॉलीवुड को अपूरणीय क्षति हुई है।

बता दें, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (Edappadi K. Palaniswami) ने शुक्रवार को कहा कि प्रसिद्ध गायक एस पी बालासुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा। उनके पांच अगस्त को कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गयी है। बालासुब्रमण्यम के पिता का नाम SP Sambamurthy है और वह हरिकथा कलाकार थे।

दुनिया से विदा ले चुके एस. पी. बालसुब्रमण्यम की कुछ रोचक बातें बॉलीवुड की हुआ करते थे शान ।

वह नाटकों में काम करते थे। एसपी बालासुब्रमण्यम के दो भाई और पांच बहन हैं। उनकी बहन एसपी शैलजा भी गायिका हैं। एसपी बालसुब्रमण्यम की पत्नी का नाम सावित्री है। एसपी बालसुब्रमण्यम के बेटे का नाम पीबी चरण और बेटी का नाम पल्लवी है। एसपी बालासुब्रमण्यम को साल 1964 में ‘एम्चयोर’ गायक के तौर पर एक ‘कॉम्पटीशन’ में पहला इनाम मिला।

इसके बाद एसपी बालसुब्रमण्यम ने गायकी के क्षेत्र में ही अपना करियर आगे बढ़ाने का फैसला लिया। एसपी बालसुब्रमण्यम ने साल 1966 में मात्र 20 साल की उम्र में अपने गुरु कोडंदापानी द्वारा बनाई गई फिल्म में गाना गाकर अपने करियर की शुरुआत की थी।

दुनिया से विदा ले चुके एस. पी. बालसुब्रमण्यम की कुछ रोचक बातें बॉलीवुड की हुआ करते थे शान ।

एसपी बालासुब्रमण्यम के पुरस्कार

साल 1989 में बॉलीवुड फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में ‘दिल दीवाना बिन सजना के माने ना’ गाना गाने के लिए एसपी बालासुब्रमण्यम को बेस्ट मेल प्ले बैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था।

लता मंगेश्कर के साथ ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ गाना गाने के लिए एसपी बालासुब्रमण्यम को फिल्म फेयर स्पेशल अवॉर्ड का सम्मान मिला था।

एसपी बालासुब्रमण्यम को सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक के लिए 6 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है।

एसपी बालासुब्रमण्यम को 25 बार आन्ध्र प्रदेश सरकार द्वारा तेलुगू सिनेमा में नन्दी पुरस्कार का इनाम दिया गया है।

Written By- MITASHA BANGA