प्राइवेट स्कूलों को मात देंगे ये सरकारी स्कूल, जानें किन गांवों में खुलेंगे ये स्कूल

0
260

सरकारी स्कूलों को प्राइवेट जितना अच्छा और सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पीने के स्वच्छ पानी से लेकर क्लास में स्मार्ट बोर्ड तक उपलब्ध करवाए गए हैं। दिल्ली सरकार के प्रयासों से हरियाणा सरकार ने भी सबक लिया और हरियाणा में भी अब सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है।

प्राइवेट स्कूलों को मात देंगे ये सरकारी स्कूल, जानें किन गांवों में खुलेंगे ये स्कूल

जिले के 9 गांवों के सरकारी स्कूलों को सवारने की दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट रूरल डेवलपमेंट अथॉरिटी स्कूलों को सवारेंगे। इसके लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी से सर्वे किया जा रहा है। 9 गांवों में तिगांव, फत्तुपुरा, सद्पुरा, बुआपुर, ढहकौला, कावरा, कबूलपुर, शाहबाद और ,महमूदपुर के स्कूल शामिल हैं।

प्राइवेट स्कूलों को मात देंगे ये सरकारी स्कूल, जानें किन गांवों में खुलेंगे ये स्कूल

इन स्कूलों में पीने का साफ़ पानी, शौचालय जैसी और भी कई सुविधाएं सरकार द्वारा स्कूलों में शुरू करवाई जाएंगी। साथ ही इनमें पहले से 5वीं और 8वीं कक्षा तक के स्कूलों को शामिल किया जायेगा, जिनमें जाने के लिए रास्ते और चारदीवारी नहीं हैं और जलभराव होता है।

प्राइवेट स्कूलों को मात देंगे ये सरकारी स्कूल, जानें किन गांवों में खुलेंगे ये स्कूल

इन कार्यों के लिए 9 लाख रुपये से अधिक की ग्रांट आयी है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। जल्द ही इन सरकारी स्कूलों का हुलिया बदला जायेगा। 5वीं और 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल जाना अब और भी आनंददायक और मौज भरा होने वाला है।