लोन दिलाने का झांसा देकर मैजिक पेन से उड़ाए 5.70 लाख

0
402

ठगी की खबरे अब आम होती जा रही है ,पहले तो लोग सिर्फ भोली भाली जनता को लुटते थे लेकिन अब लुटेरों की हिम्मत इस हद तक भड़ चुकी है की लोग अब पुलिस कर्मियों को भी ठगने लगे है। जिस तरीके से ठगों की हिम्मत बढ़ती जा रही है ,उसी तरीके से ठगों के ठगी करने के तरीके भी बदलते जा रहे है।

लोन दिलाने का झांसा देकर मैजिक पेन से उड़ाए 5.70 लाख

ऐसी ही खबर मुजेसर थाना झेत्र निवासी एक कारोबारी को ठगों ने मैजिक पेन से 5.70 लाख रुपए का चूना लगा दिया। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जीवन नगर पार्ट-1 निवासी कारोबारी संजय राय ने पुलिस को बताया है कि करीब 2 महीने से उनके पास लोन दिलाने वेकेटेड गांव की सीमा बढ़ाने का दावा करने वालों के फोन आ रहे थे।उन्हें रुपयों की जरूरत थी, इसलिए हामी भर दी। 3 अगस्त को बैंक का प्रतिनिधि बनकर एक युवक उनसे मिला। उसने अपना नाम पता गगन विहार दिल्ली निवासी कुलदीप बताया।

लोन दिलाने का झांसा देकर मैजिक पेन से उड़ाए 5.70 लाख

अपना आधार कार्ड एवं पैन का पहचान पत्र दिखाकर उन्हें विश्वास दिलाया कि वह गुरुग्राम बैंक की शाखा में काम करता है। प्रतिनिधि बनकर आई युवक ने कागजी कार्यवाही का बहाना बनाकर उनसे बैंक के आज कैंसिल चेक लिए उनके पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो अपने मोबाइल में ही साथ लोन प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया।

कुछ युवक का कुछ दिन बाद दोबारा उनके पास फोन आया और कहा फिर 36 खराब हो गए हैं उनके बदले में दूसरे चलते कारोबारी संजय राय ने चैट खत्म होने की बात कहकर इंकार कर दिया, 5 अगस्त को उनके खाते में 3 बार में 5.70 निकाल लिए गए।

लोन दिलाने का झांसा देकर मैजिक पेन से उड़ाए 5.70 लाख

यह रकम मोहन एस्टेट दिल्ली स्टेट बैंक की शाखा से निकाली गई। पुलिस का कहना है कि इस मामले में मैजिक पेन का इस्तेमाल होने का संदेह है यह खास तरह का पेन होता है, जिसकी स्याही कुछ समय बाद अपने आप उड़ जाती है।ठग ने पहले कारोबारी से चेक केंसिल किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।