महामारी को बनाया मजाक फरीदाबाद सेक्टर 18 के दुकानदार मास्क और डिस्टेंसिंग का उड़ा रहे धज्जियां

0
288

कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए प्रधानमंत्री सहित सभी विशेषज्ञ कह रहें हैं कि इस महामारी से बचने के लिए मास्क और आपस में दो गज कि दूरी ही बचाव का एक मात्र उपाय है।

लेकिन फरीदाबाद के सैक्टर 18 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अधिकतर दुकानदार इस गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। जब की अभी-भी सैक्टर18 में 7 कंटेनमेंट जोन बरक़रार हैं। फिर भी यहां के दुकानदार मास्क नहीं लगा रहे हैं। जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

महामारी को बनाया मजाक फरीदाबाद सेक्टर 18 के दुकानदार मास्क और डिस्टेंसिंग का उड़ा रहे धज्जियां

गौरतलब है की दुकानदार प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के सम्पर्क में आते हैं इस लिए उनके संक्रमित होने कि संभावना अधिक है। फिर भी दुकानदार मास्क नहीं लगा रहे हैं। जिसके कारण शहर में कोरोना के मरीज मिलने की रफ़्तार काफी तेज़ हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बार-बार विभिन्न मंचों से मास्क और दो गज की दूरी की बात कह रहे हैं।

लेकिन फिर भी शासन-प्रशासन अब पहले कि तरह इस मामले में चुस्त और दुरूस्त दिखाई नहीं दे रहा है। जिसके कारण शहर में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं और दुकानदार भी पूरी तरह से लापरवाह हो गए हैं। जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। यदि प्रशासन ने इस तरफ जल्द ही ध्यान नहीं दिया तो शहर के लोगों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।