क्राईम ब्रांच सैक्टर 30 ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार कर भेजा जेल

    0
    305

    क्राईम ब्रांच सैक्टर 30 ने अंकित उर्फ राका निवासी खेडी कला फरीदाबाद को गुप्त सूत्रों की सुचना के आधार पर गिरफ्तार किया है । क्राईम ब्रांच सैक्टर 30 ने बताया कि आरोपी अंकित को गांव खेडी के बस स्टैण्ड से दिनांक 27 सितम्बर 2020 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है।

    क्राईम ब्रांच सैक्टर 30 ने बताया कि आरोपी ने प्रवीन, टिंकू, सोनू, अजीत व अन्य साथियों के साथ मिलकर मछली मार्किट सैक्टर 22 में अंसार अली नाम के लड़के के हाथ पैर तोड़े थे और हवाई फायर किया था। जिसका मुकदमा नंबर 220 थाना बी.पी.टी.पी. मे दर्ज किया गया है।

    क्राईम ब्रांच सैक्टर 30 ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार कर भेजा जेल

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया आरोपी अंकित को अदालत से 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है जिसमे उससे उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।