माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बेहद ख़ुशी की बात है ये। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

0
411

मौजूदा स्थिति में माता के भक्त अपनी माँ वैष्णो देवी के दर्शनों से वंछित हो रहे हैं। हर साल माता के दरबार में हज़ारी लगाने वाले भक्त भी महामारी के चलते निराश हैं। पर अब लाखों श्रद्धालुओं के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, कटरा ने डाक विभाग के साथ मिलकर भक्तों को खुश करने की नायाब तरकीब ढूंढ निकाली है।

माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बेहद ख़ुशी की बात है ये। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

जिसके तहत अब प्रशाद की ऑनलाइन होम डिलीवरी की सेवा शुरू की जाएगी। मंदिर में पहले आपके नाम की पूजा अर्चना होगी और उसके बाद आपके नाम का प्रशाद आपके घर पहुँचाया जायेगा। माता के भक्तों के लिए इससे बड़ी ख़ुशी की बात और क्या हो सकती है कि घर बैठे माता के दरबार में उनकी हाज़री लग जाए, उनके नाम की पूजा हो जाए और माता के भवन का प्रशाद घर बैठे ही पा सकें।

माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बेहद ख़ुशी की बात है ये। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

इस बात की जानकारी हालही में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा ट्विटर पर दी गयी है। पूजा करवाने और प्रशाद पाने की प्रक्रिया बहुत सरल है। साथ ही श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर जानकारी और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जहां श्रद्धालू सुबह 8 से लेकर रात 8 बजे तक अपने सवालों का जवाब पा सकेंगे। प्रशाद 3 तरह की पैकिंग में रहेगा जो मात्र 500 रुपये से शुरू है। हेल्पलाइन नंबर पर बात करके भक्तजन अपने नाम की पूजा एवं प्रशाद की बुकिंग करवा सकते हैं।