जनगणना कार्य निदेशालय हरियाणा में हिंदी पखवाड़े का हुआ समापन ।

0
283

जनगणना कार्य निदेशालय हरियाणा, चण्डीगढ़ द्वारा 14 सितम्बर से 28 सितम्बर, 2020 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया।

आज हिंदी पखवाड़े का समापन समारोह कोविड-19 के कारण एम.एस.टीम/वर्चुअल मोड द्वारा आयोजित किया गया ।

जनगणना कार्य निदेशालय हरियाणा में हिंदी पखवाड़े का हुआ समापन ।

जनगणना कार्य निदेशालय की निदेशक श्रीमती प्रेरणा पुरी ने इस अवसर पर निदेशालय की हिंदी ई-पत्रिका आरोही के द्वितीय संस्मरण का विमोचन करते हुए कहा कि राजभाषा हिंदी में कार्य करने की आवश्यकता पर बल देना चाहिए और सभी कर्मचारियों को अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने का संकल्प करने का अनुरोध किया।

प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं-हिंदी टिप्पणन व प्रारूपण, शब्द ज्ञान परीक्षण व प्रश्नोत्तरी, हिंदी से अंग्रेजी व अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद, सुलेख, कम्प्यूटर पर हिंदी टंकण, निबंध लेखन, सामान्य ज्ञान (मौखिक), हिंदी कविता पाठ इत्यादि का आयोजन भी सफलतापूर्वक किया गया।