कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ द्वारा सेक्टर 3 के लोगो को मिल रहा पका हुआ खाना।

0
559
 कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ द्वारा सेक्टर 3 के लोगो को मिल रहा पका हुआ खाना।

कांग्रेसी नेता योगेश गौड़ ने सैक्टर 3 स्थित हुड्डा मार्किट मे 535 लोगों को पका हुआ भोजन दिया। उन्होंने कहा कि यहाँ पर प्रतिदिन लोगों को भोजन दिया जा रहा है।535 लोगों को सब्ज़ी, हलवा, पूड़ी वितरित की गई

कांग्रेसी नेता योगेश गौड़ ने कहा कि कोरोना महामारी पूरी दुनिया में फैल चुकी है। ऐसे में इस बीमारी से बचाव का सबसे आसान और सरल तरीका लॉकडाउन ही है। लेकिन इस लॉकडाउन से रोजमर्रा का काम कर के अपना पेट भरने वाले मजदूरों के सामने बहुत बड़ी मुसीबत आ गई है क्योंकि उनका रोजगार पूरी तरह ठप्प हो चूका है। ऐसे में रोज कमा कर खाने वालों के सामने गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में हम सभी सक्षम लोगों का ये दायित्व बनता है कि हमारे शहर में कोई भी भूखा न रहे।

इस लिए सभी ने मिल कर सैक्टर तीन की मार्किट में प्रतिदिन पका हुआ भोजन देने का फैसला किया है। सोमवार को सैक्टर 3 स्थित हुड्डा मार्किट में हलवा, पूड़ी और सब्जी का वितरण किया गया। करीब 535 लोगों ने भोजन किया। हम सभ मिलकर लोगों को भोजन करा रहे हैं और लोगों को कोरोना महामारी से बच के रहने के लिए भी जागरूक भी कर रहे हैं।

इस मौके पर अनिल भाटी, विनोद छाबरा, डीपी चहल, पंडित प्रेमचंद, देव राज, प्रताप भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here