स्पा,मॉल,थिएटर और क्या ख़ास रहेगा इस बार बिग बॉस के घर में, देखें तस्वीरें

0
410

Bollywood : स्पा,मॉल,थिएटर और क्या ख़ास रहेगा इस बार बिग बॉस के घर में, देखें तस्वीरें .लोगों को इंतज़ार है छोटे पर्दे के बड़े शो बिग बॉस का। बिग बॉस एक पॉपुलर रियलिटी शो है जो 3 अक्टूबर 2020 से लोगों के मनोरंजन के लिए ऑन एयर होने वाला है। शो कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा। इस बार शो में कुछ अलग, कुछ ख़ास होने वाला है।

मौजूदा समय को देखते हुए शो के सेट-अप में भी काफी बदलाव किये गए हैं। हाउस में रहने के नियमों से लेकर डेकोरेशन तक, सब कुछ अलग है। तस्वीरें देखेंगे तो आपकी आँखें खुली रह जाएँगी।

स्पा,मॉल,थिएटर और क्या ख़ास रहेगा इस बार बिग बॉस के घर में, देखें तस्वीरें

Bigg Boss के आलिशान हाउस में लक्ज़री की कमी तो कभी रही ही नहीं है। पर इस बार बिग बॉस हाउस में सुविधाएं दुनिया की आलिशान शान-ओ-शौख़त का एक नायाब नमूना है। बता दें कि बिग बॉस इस बार 14वीं बार दर्शकों का मन बहलाने के लिए स्क्रीन पर आने वाला है।

स्पा,मॉल,थिएटर और क्या ख़ास रहेगा इस बार बिग बॉस के घर में, देखें तस्वीरें

बिग बॉस 14 के घर की खूबसूरत कमरों, सजावट और दीवारों के पीछे मास्टर डिजाइनर ओमंग कुमार का हाथ है। उन्होंने इसमें मॉडर्न, टेक्नोलॉजी और भव‍िष्य के डिजाइंस को ध्यान में रखते हुए घर को रंग-रूप दी है।

स्पा,मॉल,थिएटर और क्या ख़ास रहेगा इस बार बिग बॉस के घर में, देखें तस्वीरें

आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने घर के अंदर सभी तरह की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखते हुए घर के डिजाइन को तैयार किया है। यहां कंटेस्टेंट्स के लिए थ‍िएटर, स्पा, डाइन‍िंग एर‍िया से लेकर शॉप‍िंग मॉल तक मौजूद है।

स्पा,मॉल,थिएटर और क्या ख़ास रहेगा इस बार बिग बॉस के घर में, देखें तस्वीरें

घर के डिज़ाइन के बारे में पूछने पर ओमंग कुमार ने बताया कि मौजूदा पैन्डेमिक की परिस्थिति में घर की थीम भी उसके अनुसार ही राखी गयी है।

स्पा,मॉल,थिएटर और क्या ख़ास रहेगा इस बार बिग बॉस के घर में, देखें तस्वीरें

साथ ही घर के एंट्रेंस पर 2 कुत्तों की स्टेचू लगायी है जो बिलकुल हटके और यूनीक कॉन्सेप्ट है। साथ ही बिग बॉस घर की एंट्रेंस एक आँख के डिज़ाइन में की गयी है जहाँ से कंटेस्टेंट्स इस शो के घर और यहाँ की दुनिया में कदम रखेंगे।

स्पा,मॉल,थिएटर और क्या ख़ास रहेगा इस बार बिग बॉस के घर में, देखें तस्वीरें

साथ ही इस बार Bigg Boss House में टास्क भी कुछ अनोखे होंगे। किचन काउंटर के साथ ही मॉल भी कंटेस्टेंट्स के लिए बनाया गया है।

आंख के आकार की बने पूल को मकड़ी के जाले का डिजाइन दिया गया है जो कि कॉम्प्लीकेटेड रिलेशनश‍िप्स के बारे में कहती है।