जीवन रक्षा समिति ट्रस्ट , ने निरंतर संकट की घड़ी में दिया साथ ।

0
524
 जीवन रक्षा समिति ट्रस्ट , ने निरंतर संकट की घड़ी में दिया साथ ।

जीवन रक्षा समिति ट्रस्ट के सभी सदस्य कभी बेजुबान पशुओं की मदद करते है तो कभी भूख से व्याकुल गरीबों की , लेकिन अपनी ओर से ये हर वो प्रयास के रहे है जिससे कि शहर में कोई भुखा ना रहे ।फरीदाबाद शहर में संकट कि घड़ी में बढ़ चढ़ कर लोगों की सहायता कर रही है ।जरूरतमंदों की जरूरतें पूरी करने के लिए निरंतर काम कर रही है ।

इसी के साथ इस ट्रस्ट ने इस महामारी के दौरान कोरोना से लड़ने वाली जंग में अपनी जान कि परवाह ना करते हुए भी देश की सेवा करते रक्षकों का सम्मान और धन्यवाद भी किया ।

जीवन रक्षा समिति ट्रस्ट , ने निरंतर संकट की घड़ी में दिया साथ ।

इनके द्वारा एक मुहिम चलाई गई जिसका नाम है ,
मिशन मुस्कान :- हमारा प्रयास कोई भी असहाय व्यक्ति भूखा ना रहे आस- पास । इस बात को ध्यान रखता हुए ये दिन रात महनत करते है । इस महामारी के दौरान भी लोगों की सेवा करना एक सरहानिय कार्य है ।

ट्रस्ट ने बताया कि गोच्छी चौकी पुलिस बल के जवान मनोज कुमार जी जिन्हें हमारी संस्था के कार्यकर्ता काफी वर्षों से फॉलो करते आ रहे हैं और समाज में अपनी पुलिस बल की जिम्मेदारियों को निभाते हुए मनोज कुमार जी जिनको हमने हमेशा सख्त देखा है! परंतु कोरोना वायरस महामारी में कम से कम 20 परिवार ऐसे हैं ।

जिनको वह स्वयं और संस्थाओं के माध्यम से पका हुआ भोजन व कच्चा राशन देना या जो भी अपनी इच्छा अनुसार धनराशि देने का कार्य करते हैं ।इसी के साथ साथ संस्थाओं को भी इसके लिए जागरूक करते हैं कि इस महामारी में लोगों की मदद करना कितना अनिवार्य है! जिससे किसी को भी पलायन करने की आवश्यकता ना पड़े इसके लिए मनोज कुमार जी हर संभव प्रयास करते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here