खुले में कूड़ा जलाया तो भरना पड़ेगा भारी भरकम जुर्माना

0
290

शहर को साफ सुथरा करने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से शुक्रवार से शुरू किए गए स्वछता पखवाड़े और केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के आदेश पर 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे ग्रेप को लागू करने के लिए नगर निगम प्रशासन सख्त कदम उठाएगा।

अब शहर में कूड़ा जलाने वालों पर पांच हजार रूपये तक जुर्माना किया जाएगा। प्रदेश सरकार से आदेशों के बाद प्रशासन ने कार्ययोजना बनानी शुरू कर दी है। इस योजना के तहत लापरवाह व्यक्ति और कर्मचारियों से सख्ती से पेश आने पर जोर दिया जाएगा।

खुले में कूड़ा जलाया तो भरना पड़ेगा भारी भरकम जुर्माना

वार्ड स्तर पर चलेगा विशेष अभियान

शहर की सफाई के लिए पहले से अमल में लाई जा रही योजना से हटकर स्वच्छता पखवाड़े में खास कदम उठाए जाएंगे। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्याम सींग ने बताया कि वार्ड स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। रोजाना गंदगी साफ की जाएगी।

खुले में कूड़ा जलाया तो भरना पड़ेगा भारी भरकम जुर्माना

कहते से लेकर गलियों तक सफाई की जाएगी। स्वच्छता पखवाड़े को लेकर सरकार की तरफ से आदेश आए हैं। इन आदेशों की पूर्ती कर अभियान को सफल बनाने की बात की जा रही है। बड़खल क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा ने एन एच 3 से मुल्ला होटल तक स्वच्छ पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान की शुरुआत कर सफाई करवाई।

खुले में कूड़ा जलाया तो भरना पड़ेगा भारी भरकम जुर्माना

वार्ड नंबर 25 से विधायक राजेश नागर ने भी अपने भी अपने समर्थकों के साथ स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की। नगर निगम की महापौर सुमन बाला ने वार्ड नंबर 12 में सफाई करवाकर पौधरोपण किया।