क्राईम ब्रांच DLF द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए नशीले पदार्थ बेचने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
279

फरीदाबाद:जिला फरीदाबाद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान पर पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह, पुलिस उपायुक्त अपराध श्री मुकेश मल्होत्रा और सहायक पुलिस उपायुक्त, अपराध श्री अनिल कुमार के दिशा निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच DLF ने 2 नशा तस्करो भूपेन्द्र व इवान को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है

क्राईम ब्रांच DLF द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए नशीले पदार्थ बेचने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिनांक 01 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच DLF को गुप्त सुचना मिलीं कि थाना पल्ला के एरिया में एक व्यक्ति अपने घर में नशीला पदार्थ बेचता है जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस उपायुक्त अपराध से सर्च वारंट प्राप्त करके घर की तलाशी ली गई जिसके फलस्वरूप अत्यंत महंगा नशीला पदार्थ 260 ग्राम हरोइन और 52 ग्राम सुल्फा बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग 5/6 लाख रूपए है

इस संदर्भ में NDPS ACT की धाराओं के तहत थाना पल्ला में मुकदमा नंबर 616 अंकित किया गया| इस मुकदमा में गिरफ्तार आरोपी भूपेन्द्र को 2 दिन पर पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमे उनसे बताया कि उसका साथी आरोपी CHILEE EVANS MBAMARA जोकि नाइजीरिया का रहने वाला है वह भूपेन्द्र को इस नशीले पदार्थ की सपलाई करता था जिसे क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के मोहन गार्डन से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है|

यह नाइजिरियन इलाज के लिए वीजा लेकर जनवरी 2020 में भारत आया था तथा इस अवधि के दौरान वह एक बार दिल्ली मोहन गार्डन में शराब तसकरी तथा अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में जेल जा चुका है.

क्राईम ब्रांच DLF द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए नशीले पदार्थ बेचने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि वह नशे के कारोबार में कई वर्षो से संलिप्त है और अपने साथियों के साथ नशीला पदार्थ अफीम बेचने के जुर्म में 3-4 साल पहले पंजाब पुलिस द्वारा पटियाला पंजाब में गिरफ्तार हो चूका है और जमानत होने पर अपनी पहचान छुपाकर फरीदाबाद में रहते हुए फिर से नशे का कारोबार करने लगा| आरोपी पंजाब से PO घोषित हो चूका है|

आरोपी भूपेन्द्र पुत्र रमेश निवासी छज्जन, फरीदाबाद व आरोपी CHILEE EVANS MBAMARA पुत्र MBAMARA, नाइजीरिया का रहने वाला है|

आरोपी भूपेन्द्र को कल अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा जबकि उसका नाइजीरियन साथी को पहले ही जेल भेजा जा चूका है|