नाम बदल कर सब्जी बेच रहा था शख़्स , भाजपा नेता ने दी ना दिखने की धमकी ।

0
725
 नाम बदल कर सब्जी बेच रहा था शख़्स , भाजपा नेता ने दी ना दिखने की धमकी ।

इस लॉक डाउन के दौरान लखनऊ में एक मामला सामने आया है जिसमे बीजेपी विधायक ने मुस्लिम शख्स को सब्जी बेचने से रोकाविधायक का आरोप- हिन्दू नाम बताकर सब्जी बेच रहा था देश में संपूर्ण योगदान घोषित होने के बाद भी लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है इसको लेकर सभी आम जनमानस में भय का माहौल व्याप्त हो गया है

साथ ही कुछ दिनों पहले जमातीओं द्वारा अनेकों कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने पर लोगों में विशेष समुदाय को लेकर डर बैठ गया है इसी संदर्भ में लखनऊ के बीजेपी नेता ने एक सब्जी बेचने वाले शख्स को डराया धमकाया और दोबारा गली में सब्जी बेचने के लिए आने से मना कर दिया कुछ समय से लगातार इस समुदाय के प्रति लोगों की बेरुखी देखी जा रही है

नाम बदल कर सब्जी बेच रहा था शख़्स , भाजपा नेता ने दी ना दिखने की धमकी ।

दरअसल मामला महोबा जिले के चरखारी कस्वे का है भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत लखनऊ के गोमती नगर इलाके में अपने निवास स्थान पर थे वहां एक सब्जी वाला बिना पहचान पत्र के सब्जी बेच रहा था , लेकिन विधायक ने उस सब्जी वाले को इसलिए भगा दिया, क्योंकि वह मुस्लिम था और हिन्दू नाम बताकर सब्जी बेच रहा था. विधायक ने उस सब्जी वाले को फिर कभी उस मोहल्ले में ना आने की धमकी दी है.।

इससे पहले उत्तर प्रदेश से ही भाजपा नेताओं द्वारा लगातार बयानबाजी करते आ रहे थे कि विशेष समुदाय से सब्जी ना खरीदी जाए ,इस पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा नेताओं और विधायकों से ऐसी बयानबाजी ना करने को कहा था और एक्शन की बात कही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here