फरीदाबाद में बनने जा रही है नई पुलिस चौकी

    0
    327

    फरीदाबाद वासियों को जल्द ही एक नई पुलिस चौकी मिलने जा रही है। प्रदेश के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर- 2 मार्केट के सामने बनने वाले नई पुलिस चौकी की आधारशिला कल रख दी है। इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का सेक्टर वासियों ने स्वागत किया । परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ में अभी अन्य स्थानों पर भी जरूरत के हिसाब से चौकियां बनाई जानी है।

    किसी भी जिले या प्रदेश में कानून व्यवस्था को पालन करवाना पुलिस का दायित्व है। हरियाणा में प्रदेश सरकार अपराध को रोकने के लिए और महिलाओं को भयमुक्त माहौल देने के लिए बेहतर कदम उठा रही है । ताकि देर रात तक महिलायें ओर सेक्टर वासी बिना किसी भय के मार्किट में आ जा सके।

    फरीदाबाद में बनने जा रही है नई पुलिस चौकी

    जिले में लगातार आपराधिक मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। सेक्टर- 2 मार्केट के सामने यह चौकी बनाई जाएगी जो जल्दी बनकर तैयार हो जाएगी। मूलचंद शर्मा ने कहा कि सेक्टर वासियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सेक्टर 2 में चौकी का बनना जरूरी है , इसीलिए जरूरत को देखते हुए यहां चौकी बनाई जा रही है। इस चौकी निर्माण पर करीब 10 लाख की लागत आएगी।

    फरीदाबाद में बनने जा रही है नई पुलिस चौकी

    कोरोना काल में जिस तरह महामारी के मामले बढे हैं, ठीक उसी तरह आपराधिक मामलों में भी वृद्धि हुई है। मूलचंद शर्मा ने चौकी की आधारशिला का नारियल यहां के स्थानीय नागरिकों व बल्लभगढ़ थाना प्रभारी सुदीप सिंह के हाथों तुडवाया। इस मौके पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, पार्षद दीपक यादव, पार्षद जगत भूरा,पार्षद हरप्रसाद गोड़,निगरानी कमेटी के चेयरमैन महावीर सैनी, रविन्द्र वैष्णव, राव पूरन, गायत्री देवी, अनुराग गर्ग, ठेकेदार दिपांशु अरोड़ा,देवदत्त शर्मा, राजेश शर्मा, सहित सेक्टर 2 के निवासी मौजूद रहे।