बॉलीवुड जगत से इन 6 सितारे के शादी से पहले रह चुके है किसी और से अफेयर्स

0
272

बॉलीवुड सितारे लाइमलाइट में रहने के लिए क्या कुछ नहीं करते। कभी ऐसे बयान दे देते हैं जिससे विवाद को न्योता मिल जाता हैं, तो कभी अपने अफेयर्स के चलते वो सुर्खियों का हिस्सा बन जाते हैं। सितारों के लव अफेयर्स की खबरें मीडिया में आना तो एक आम सी बात हो गई है। बॉलीवुड में कभी शादी तो कभी अफेयर्स तो कभी तलाक ये सब आए दिन सितारों के बीच होता रहता है। जिनकी चर्चा आप हमेशा सुनते होंगे।

तो चलिए अब आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताते है जिनका शादी के बाद भी अफेयर्स की खबरें सुर्खियों में बनी रहीं। पहला नाम हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र जिनकी 2 शादी है। जिन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर जिनसे सनी देओल और बॉबी देओल, से शादी करने के बाद भी हेमा मालिनी से 1980 में धर्म बदलकर शादी कर ली थी और प्रकाश कौर को धोखा दे दिया।

बॉलीवुड जगत से इन 6 सितारे के शादी से पहले रह चुके है किसी और से अफेयर्स

अब बात बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की। बॉलीवुड में जब भी किसी के अफेयर का जिक्र होता है तो सबसे पहले एक ही नाम सामने आता है और वो नाम है महानायक अमिताभ बच्चन और रेखा का। दोनों का अफेयर लंबे समय तक सुर्खियों में रहा। यहां तक की जया बच्चन से शादी के बाद भी अमिताभ और रेखा के बीच अफेयर की खबरें चर्चा में रही थीं। अमिताभ बच्चन अपनी शादी शुदा ज़िन्दगी में खुश थे और तब ‘सिलसिला’ आई। सिलसिला फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ और रेखा की नजदीकियां बढ़ गयी इतना ही नहीं रेखा ने तो अपनी मांग में सिन्दूर भर कर ये डिक्लेयर कर दिया की वो और बिग बी शादी कर चुकी हैं लेकिन अमिताभ को बहुत जल्द समझ में आ गया कि उनका एक परिवार है।

अजय देवगन जो कि बॉलीवुड में एक हिट अभिनेता माने जाते है लेकिन शादी के बाद अजय की भी अफेयर्स की खबर खूब मीडिया में आई थी। अजय के 2 बच्चे होने के बावजूद भी वो प्रियंका चोपड़ा के साथ डेट कर रहे थे। जिसकी खबर जब काजोल को हुई तो उन्होंने अजय को तलाक देने की धमकी दी तभी अजय तलाक की बात सुनकर संभल गए।

बॉलीवुड जगत से इन 6 सितारे के शादी से पहले रह चुके है किसी और से अफेयर्स

अक्षय कुमार एक मशहूर अभिनेता है अक्षय के दिलफेंक रवैये और आशिक मिजाजी से तो हर कोई वाकिफ रहा है। ऐसे में उनकी बीवी ट्विंकल खन्ना के लिए समस्या आना तो स्वाभाविक था। अक्षय और रवीना टंडन की नजदीकियां एक समय में बॉलीवुड के हर शख्स की जुबान पर थीं। ये भी कहा जाता है कि इन दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। हालांकि इस सबके बाद अक्षय की जिंदगी में ट्विंकल खन्ना आईं और सब कुछ ठीक हो गया। उसके बाद भी अक्षय की अफेयर्स की खबर खूब सामने आई।

वहीं मशहूर अभिनेता गोविंदा फिल्म इंडस्ट्रीज की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी से प्रेम करते थे इस प्रेम प्रसंग के चलते उनकी पत्नी सुनीता गोविंदा को छोड़कर मायके चली गई जिसके बाद गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता से माफी मांगी और उनको वापस घर पर बुलाया जिसके बाद गोविंदा ने कभी भी रानी मुखर्जी के साथ फिल्म नहीं की।