देश के सबसे अमीर उद्योगपति की दिलचस्प शादी, जानिए किस शर्त पर हुई थी शादी

0
566

देश के सबसे अमीर उद्योगपति आदमी मुकेश अंबानी हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। उनसे ज्‍यादा उनकी वाइफ भी हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है। नीता अंबानी जो कि दरियादिली के लिए जानी जाती है इसी के साथ- साथ वो अपने पति मुकेश अम्बानी के कारोबार को भी बखूबी संभालती है। नीता अंबानी अभी भी अपनी ख़बसूरती से कई एक्ट्रेस को मात देती है। जहां मुकेश अंबानी इतना बड़ा कारोबार संभाल रहे हैं।

वहीं नीता अंबानी भी इस कारोबार में अपनी पति मुकेशा का कदम से कदम मिला कर साथ दे रही हैं। आपको बता दें कि नीता सामाजिक कार्यों से लेकर क्रिकेट में काफी सक्रिय हैं। हर कोई उनकी इस कार्य की सराहना करता है। चलिए अब आपको मुकेश अम्बानी और नीता अंबानी के लव स्टोरी की बात करते है। लोग भी अंबानी खानदान के इस कपल के बारे में जानने के लिए उत्‍सुक रहते हैं।
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की अरेंज मैंरिज 8 मार्च 1985 को हुई थी।

देश के सबसे अमीर उद्योगपति की दिलचस्प शादी, जानिए किस शर्त पर हुई थी शादी

मगर इस शादी के पीछे की स्‍टोरी काफी फिल्‍मी है। बहुत पहले नीता अंबानी ने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि कैसे वह मुकेश अंबानी से मिली थीं। नीता ने बताया था, ‘एक डांस फंक्‍शन में मुझे मेरे ससुर धीरूभाई अंबानी और सास कोकिला बेन देखा था। उन्‍हें मेरा डांस बहुत पसंद आया था। इस ईवेंट के बाद उन्‍होंने मेरे पिता से बात की। यह मेरे परिवार वालों के लिए शॉकिंग था।

देश के इतने बड़े बिजनेसमैन का मेरे घर फोन आना और अपने बड़े बेटे के लिए मेरा हाथ मांगना सपनों जैसा था। मगर मुझे खुशी के साथ टेंशन भी थी कि कहीं शादी के बाद मेरी नौकरी न छूट जाए।’ दरअसल, शादी से पहले नीता अंबानी एक स्‍कूल में टीचर थीं। वहां उन्‍हें 800 रुपए मिलते थे। बच्‍चों को पढ़ाना उनका शौक था। वह चाहती थीं कि इतने बड़े घर की बहू बनने के बाद भी नौकरी कर पाएं। इसके साथ ही नीता अंबानी ने बताया मैंने पहली बार में मुकेश को हां नहीं बोला।

देश के सबसे अमीर उद्योगपति की दिलचस्प शादी, जानिए किस शर्त पर हुई थी शादी

हम कई बार मिले। मुकेश का शांत स्‍वभाव मुझे बहुत पसंद था मगर डर था कि कहीं शादी के बाद मेंरी नौकरी न बंद हो जाए।’ बाद में मुकेश ने नीता को प्रोपोज़ कर दिया जिसके बाद नीता ना नहीं बोल पाई लेकिन उसने एक शर्त के साथ हां बोल दिया। नीता ने कहा शादी के बाद मैं अपनी टीचिंग की जॉब नहीं छोड़ुंगी। और मुकेश ने उनकी ये शर्त मान ली। वहीं दोनों की शादी हो जाती है।

काफी समय बाद अम्बानी परिवार की बहू बनने के बाद नीता ने जॉब छोड़ फैमिली बिजनेस को संभाल लिया।