प्रदेश में नए जिले, उपमंडल व तहसील बनाने की प्रक्रिया नए वर्ष से ही शुरू हो जाएगी। 31 दिसंबर 2020 या उसके बाद तक सरकार जनगणना कार्य पूरा होने का इंतजार करेगी। सरकार ने जनगणना कार्य पूरा होने तक जिलों, उपमंडल व तहसीलों की प्रशासनिक सीमाओं में कोई भी फेरबदल करने पर रोक लगा दी है।
इसके लिए 29 सितम्बर को बाकायदा अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विजय वर्धन द्वारा गजट अधिसूचना जारी की गई है। हालांकि, विजय पहली अक्टूबर को मुख्य सचिव पद पर आसीन हो चुके हैं।
इससे पूर्व सरकार ने 31 मार्च 2021 तक सीमाओं में कोई फेरबदल न करने पर रोक लगाई थी। नौ महीने पहले जारी की गई अधिसूचना को दरकिनार करते हुए नई अधिसूचना को लागू किया गया है। इसके अंतर्गत रोकथाम की अवधि 3 महीने काम की गई हैं। इससे साफ़ है कि सरकार नए साल में जिलों, तहसील व खंड का तोहफा जनता को देने की तैयारी में हैं।
सरकार ने नए जिले, खंड, तहसील इत्यादि बनाने के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित हुई है। इस समिति दवार राज्य में नवीन कार्यों की फेहरिस्त तैयार की जाएगी। सरकार द्वारा उठाया जाने वाला यह कदम काफी सराहनीय है।
इससे राज्य भी पूर्ण रूप से विकसित हो पाएगा और विकास के पथ पर अग्रसर होगा। आपको बतादें कि इससे पुअर मनोहर सरकार में नए जिले, उपमंडल, तहसील बनाने के लिए धनखड़ समिति का गठन किया गया था। इस समिति की तर्ज पर ही चरखी दादरी प्रदेश का 22 वां जिला बना था।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…