HomeGovernmentबिचौलियों के एकाधिकार को समाप्त करेंगे तीनों किसान हितैषी विधेयक : कृष्ण...

बिचौलियों के एकाधिकार को समाप्त करेंगे तीनों किसान हितैषी विधेयक : कृष्ण पाल गुर्जर

Published on

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि कानून किसानों के हित में हैं और इनके जरिए हमने अन्नदाता को दलालों के बंधन से मुक्त करने का कार्य किया है। इन विधेयकों के जरिए बिचौलियों के एकाधिकार को खत्म किया जा रहा है।

वह सोमवार को सेक्टर-11 स्थित भाजपा कार्यालय में शहर के बुद्धिजीवियों को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कुछ विपक्षी दल किसानों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं जबकि इन कृषि कानूनों से किसान आत्मनिर्भर, सशक्त और मजबूत होंगे।

बिचौलियों के एकाधिकार को समाप्त करेंगे तीनों किसान हितैषी विधेयक : कृष्ण पाल गुर्जर

इन कानूनों के लागू होने से आने वाले तीन वर्षों में किसानों की आय भी दोगुनी होगी। उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों में किसानों के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने लिए हैं। इनमें सोईल हैल्थ कार्ड, फसल बीमा योजना, किसानों के खाते में छह हजार किसान सम्मान राशि हर वर्ष देने सहित कई योजनाएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि आज विपक्ष हताश व निराश है और वह किसानों को भडक़ाकर अपना वोट बैंक बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपने दोस्त व दुश्मन को पहचानते हैं और वह कभी भी विपक्ष के बहकावे में नहीं आएंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि फसलों से एमएसपी खत्म नहीं किया जाएगा और मंडियों की व्यवस्था भी पहले की तरह ही बनी रहेगी। खुले बाजार का एक विकल्प किसानों को दिया है और इससे जहां उनकी फसल के महंगे दाम मिलेंगे वहीं बेच सकते हैं।

बिचौलियों के एकाधिकार को समाप्त करेंगे तीनों किसान हितैषी विधेयक : कृष्ण पाल गुर्जर

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद किसानों की किसी ने भी चिंता नहीं की और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित के लिए यह कदम उठाए हैं। इससे अंतरराज्जीय बाजार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और उत्पादकों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इससे दिक्कत सिर्फ उन्हीं लोगों को हो रही है जिनका एकाधिकार खत्म हो रहा है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा लीगल सैल के जिला संयोजक के.एल. शर्मा, विक्रम वर्मा, गोपाल शर्मा, प्रकाशवीर नागर, उमा सिंह, संतराम शर्मा, रविंद्र गुप्ता, राजेंद्र गौड, आर.एस. मावी, प्रमोद कुमार, राजकुमार तंवर, राजेंद्र गौतम, विक्रम वर्मा सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Latest articles

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल...

काॅलोनियों के विकास की फाइल दबा कर बैठ गई भाजपा सरकार: NIT 86 कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा

रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन...

चुनाव में वोट काटने वालों से रहें सावधान: नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा...

अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के...

More like this

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल...

काॅलोनियों के विकास की फाइल दबा कर बैठ गई भाजपा सरकार: NIT 86 कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा

रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन...

चुनाव में वोट काटने वालों से रहें सावधान: नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा...