रातो रात ट्रेक्टर को उत्तर प्रदेश पहुंचाने वाले चोरो का हुआ भंडा फोड़

0
304

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने दो शातिर चोरों रवि और आकाश को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर चोरी की धारा के तहत दर्ज 4 विभिन्न मुकदमों में गिरफतार किया।

रातो रात ट्रेक्टर को उत्तर प्रदेश पहुंचाने वाले चोरो का हुआ भंडा फोड़

दोनों आरोपियों पर चोरी की धाराओं के तहत थाना कोतवाली में 2, थाना सारन में 1 व थाना सदर बल्लबगढ़ में 1 मुकदमा दर्ज है | आरोपियों के कब्जे से विभिन्न मुकदमों के तहत एक 1 रेड्मी मोबाइल, 1 कार की बैटरी तथा 4000 रुपए नगद बरामद किए गए।

आरोपी रवि पुत्र मुकेश बल्लबगढ़ की सुभाष कॉलोनी का रहने वाला है। वहीँ आरोपी आकाश पुत्र सुशील मलेरना, बल्लबगढ़ का रहने वाला है।

रातो रात ट्रेक्टर को उत्तर प्रदेश पहुंचाने वाले चोरो का हुआ भंडा फोड़

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया आरोपी कोई कार्य नहीं करते तथा अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे| आरोपी आकाश इससे पहले लड़ाई झगड़े के मुकदमे में जेल जा चूका है|

आरोपी को आज अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।