एसडीएम के मार्गदर्शन में हो रही है धान व बाजरे की खरीद, सरकार द्वारा जारी किये गए हैं निर्देश

0
321

एसडीएम अपराजिता के मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार स्थानीय अनाज मण्डी में धान व बाजरा की खरीद की जा रही है। हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के स्थानीय अनाज मण्डी के सचिव ऋषि कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा हिदायतों के अनुसार मण्डी में धान व बाजरा की खरीद की जा रही है।

धान की पी.आर. किस्म की खरीद एमएसपी 1888 रूपये प्रति क्विंटल की दर से और बाजरा की खरीद 2150 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। बुधवार को अब तक लगभग 770 क्विंटल धान की खरीद कर ली गई है।

एसडीएम के मार्गदर्शन में हो रही है धान व बाजरे की खरीद, सरकार द्वारा जारी किये गए हैं निर्देश

जबकि लगभग दो हजार 150 क्विंटल बाजरा की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि धान व बाजरा की खरीद एस.एच.डब्लू.सी. तथा हैफेड द्वारा सरकारी हिदायतों के अनुसार की जा रही है।

एसडीएम के मार्गदर्शन में हो रही है धान व बाजरे की खरीद, सरकार द्वारा जारी किये गए हैं निर्देश

खरीद के निरीक्षण के लिए हैफेड के डी.एम. वी.पी. मलिक तथा एस.एच.डब्लू.सी. के डी.एम. मनोज पाराशर ने अनाज मण्डी का दौरा कर किसानों, आढतियो और खरीद कार्य में लगे कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने खरीद कार्य बेहतर तालमेल के साथ करने के निर्देश भी दिये।