फरीदाबाद जिला उपयुक्त यशपाल यादव ने विदेश में फसे छात्रों की ओर मदद के लिए बढ़ाया हाथ

0
549
 फरीदाबाद जिला उपयुक्त यशपाल यादव ने विदेश में फसे छात्रों की ओर मदद के लिए बढ़ाया  हाथ

उपायुक्त यशपाल ने कहा कि कोविड-19 के दौरान अनेक संस्थाएं आगे आकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग कर रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एलजी इलैक्ट्रानिक्स कंपनी की ओर से उपायुक्त को 8 लाख रूपए कीमत के तीन फ्रीज, 13 एयर कंडीशन व तीन आरओ सुपुर्द किए गए।

उपायुक्त ने यह सामान सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार को सामान्य अस्पताल में प्रयोग करने के लिए सौंप दिया। इस अवसर पर एलजी कंपनी की ओर से यह सामान रीजनल मार्केट मैनेजर विकास कुमार, मार्केटिंग मैनेजर पुष्पेंद्र श्रीवास्तव व सुनील अग्रवाल ने भेंट किया।

जिलाधीश यशपाल ने कहा कि महामारी कोविड-19 के दौरान जो विद्यार्थी विदेश में फंसे हैं, उनकी सूचना उपायुक्त कार्यालय की ई-मेल आईडी पर भिजवाई जा सकती है। इस ई-मेल आईडी पर विद्यार्थी का पूरा विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, फरीदाबाद का पता, विदेश का पूरा पता व मोबाइल नंबर भेजा जाए।

फरीदाबाद जिला उपयुक्त यशपाल यादव ने विदेश में फसे छात्रों की ओर मदद के लिए बढ़ाया हाथ

इसके लिए उपायुक्त कार्यालय के उप अधीक्षक कुंदनलाल की डयूटी लगाई गई है, जो प्रतिदिन के निर्धारित प्रोफार्मा में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here