HomeCrimeगैंगस्टर पपला गुर्जर पर रोहित सरदाना हरियाणवी सिंगर लिखता था रागनी

गैंगस्टर पपला गुर्जर पर रोहित सरदाना हरियाणवी सिंगर लिखता था रागनी

Published on

गैंगस्टर पपला गुर्जर पर रोहित सरदाना हरियाणवी सिंगर लिखता था रागनी ,,वैसे तो देश को हरियाणा राज्य ने कई महान और दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर अभिनेता और नेता सौपें पर हैं। जिन्होंने न सिर्फ राज्य बल्कि देश का नाम भी कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिखाया है। वही इस सुंदर छवि को खराब करने वाले लोगों की भी कोई कमी नहीं है। इसी राज्य से एक बदमाश और मोस्ट वांटेड क्रिमिनल विक्रम उर्फ पपला गुर्जर भी निकला है।

क्रिमिनल के खिलाफ पिछले साल गुणगान करते हुए रोहित सरदाना की लिखी गई एक हरियाणवी रागनी वायरल हुई थी। इस रागिनी के बाद से ही पुलिस का संदेह गहरा होने लगा कि रोहित ने ही पपला को अपने पास शरण दी हुई है।

गैंगस्टर पपला गुर्जर पर रोहित सरदाना हरियाणवी सिंगर लिखता था रागनी

क्राइम ब्रांच की सभी टीमों ने एक साथ गांव प्रह्लादपुर में छापेमारी कर दी। तब पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था। बाद में राजस्थान पुलिस ने दो दिन तक पूछताछ के बाद उसे छोड़ा।

इसी कड़ी में अब रागनी लेखक रोहित सरदाना को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 पुलिस ने पिस्टल व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच का कहना है कि उन्हें मुखबिर से रोहित के पास पिस्टल होने की सूचना मिली थी।

इसके बाद टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से पिस्टल व कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्राइम ब्रांच पपला गुर्जर के बारे में पूछताछ के लिए उसे अदालत से रिमांड पर लेगी।

गैंगस्टर पपला गुर्जर पर रोहित सरदाना हरियाणवी सिंगर लिखता था रागनी

गौरतलब, हरियाणा के गांव खैरौली निवासी विक्रम उर्फ पपला गुर्जर हरियाणा व राजस्थान का मोस्टवांटेड है। हरियाणा व राजस्थान पुलिस ने उस पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा है। हत्या, रंगदारी जैसे मामलों में नामजद पपला कई साल से पुलिस से छिपता फिर रहा है। 5 सितंबर 2019 को राजस्थान अलवर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बहरोड़ थाने में रखा था।

गैंगस्टर पपला गुर्जर पर रोहित सरदाना हरियाणवी सिंगर लिखता था रागनी

हालांकि तब अलवर पुलिस अनभिज्ञ थी कि पकड़ा गया युवक गैंगस्टर पपला है। पपला के साथियों ने एके-47 राइफल सहित अन्य हथियारों से बहरोड़ थाने पर धावा बोल दिया और उसे हवालात से छुड़ाकर ले गए। इसके बाद से पपला राजस्थान और हरियाणा पुलिस के आंख की किरकिरी बन गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दोनों राज्यों की पुलिस दिन-रात एक किए हुए है, मगर उसका कोई सुराग नहीं है।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...