बिग बॉस फेम ऐक्ट्रेस सना खान ने चकाचौंध की दुनिया को कहा अलविदा, कहा इंसानियत की खिदमत करना चाहती हूँ

0
267

बिग बॉस शो से चर्चित हुई सना खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में वो नाम है जो अपनी एक्टिंग एंड डांस के हुनर के लिए मशहूर है। सना खान एक मॉडल, डांसर और अभिनेत्री ही नहीं हैं बल्कि उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। 1988 में मुंबई में जन्मी सना ने अपने ​करियर की शुरुआत विज्ञापन फिल्मों से की थी। सना के बॉलीवुड करियर की शुरुवात चर्चित शो बिग बॉस से हुई क्यूंकि इसी शो के बाद सना का नाम उनकी और उनके काम की पहचान बना।

बिग बॉस फेम ऐक्ट्रेस सना खान ने चकाचौंध की दुनिया को कहा अलविदा, कहा इंसानियत की खिदमत करना चाहती हूँ

सना ने हाल ही में अपने फैंस और शुभचिंतकों के लिए एक बड़ी खबर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये शेयर है। सना ने बताया कि वो अब इस चकाचौंध भरी दुनिया को छोड़कर लोगों की मानवता की सेवा करना चाहती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अब से वह अल्लाह के आदेशों का पालन करेंगी। सना ने बेहद इमोशनल और भाव-विभोर कर देने वाला पोस्ट शेयर करते हुए अल्लाह का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वो बहुत ख़ुशनसीब है कि उनको बॉलीवुड से इतनी पहचान और फैंस का इतना प्यार मिला। पोस्ट के अंत में सना लिखती हैं कि अब इंडस्ट्री के किसी काम के लिए उनको दावत ना दी जाए।

बिग बॉस फेम ऐक्ट्रेस सना खान ने चकाचौंध की दुनिया को कहा अलविदा, कहा इंसानियत की खिदमत करना चाहती हूँ

सना से पहले सना खान से पहले ‘दंगल’ एक्ट्रेस जायरा वसीम भी फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं। उन्होंने ने भी ऐसी ही वजह के चलते बॉलीवुड का अपना सफर खत्म किया है। और अब सना के अलविदा से बॉलीवुड सन्न है। सना ने कहा मैं आज ये एलान करती हूं कि आज से मैं अपने शो-बिज की जिंदगी छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं।