क्या बाल ठाकरे का पोता ऐश्वर्य भी है नशे करने का शौक़ीन ? तस्वीरों कर देंगी आपको सोचने पर मजबूर

0
344

ठीक ही कहा गया है कि जिनका अपना सिक्का ही खोटा हो उन्हें औरों के दोष नहीं निकालने चाहिए और इस कहावत का बेहतरीन उदहारण पेश कर रही है महाराष्ट्र सरकार। बात कुछ ऐसी है कि बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य के जन्मदिन की पार्टी में जो हुआ, आज उसका सच तस्वीरों के ज़रिये बयान हो रहा है। बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य के जन्मदिन की पार्टी दुबई के किसी रेस्टोरेंट में हुई जिसमें पूजा बेदी की बेटी और एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला भी शामिल थीं।

क्या बाल ठाकरे का पोता ऐश्वर्य भी है नशे करने का शौक़ीन ? तस्वीरों कर देंगी आपको सोचने पर मजबूर

कहने को तो ये दुबई के एक रेस्टोरेंट की पार्टी थी पर तस्वीरें कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्य की मां और राजनेता स्मिता ठाकरे ने बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो शेयर की जिसमें सभी ने एक दूसरे को टैग किया। स्मिता ठाकरे ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें ऐश्वर्य अपना बर्थडे केक काट रहे हैं। तस्वीरों में दिख रहा है आलाया फर्निचरवाला और ऐश्वर्य दोनों आपस में अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे के बेहद करीब हैं। दोनों की दोस्ती सालों पुरानी है शायद यही वजह है कि दोनों कई बार साथ भी दिखे हैं।

क्या बाल ठाकरे का पोता ऐश्वर्य भी है नशे करने का शौक़ीन ? तस्वीरों कर देंगी आपको सोचने पर मजबूर

अलाया, पूजा बेदी और उनके एक्स हस्बैंड फरहान फर्नीचरवाला की बेटी हैं। अलाया और ऐश्वर्य समेत उनके बाकी दोस्तों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें सभी नशे की हालत में लग रहे हैं। अलाया आजकल बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में लगी हुई हैं। अब सवाल ये है कि बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए ड्रग्स का सेवन करना किस हद तक सही है ?