HomeUncategorizedदलितों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर कुमारी शैलजा ने हरियाणा...

दलितों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर कुमारी शैलजा ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को लिखा पत्र ।

Published on

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरियाणा प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार के मामलों को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।

प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। प्रदेश की जनता भय के साए में जीने को मजबूर है। पिछले कुछ दिनों में दलित वर्ग पर अत्याचार के मामलों ने हमें झकझोर कर रख दिया है।

दलितों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर कुमारी शैलजा ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को लिखा पत्र ।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कुमारी सैलजा ने कुरुक्षेत्र के बाबैन में दलित युवक की हत्या का मामला उठाते हुए कहा कि ताजा मामले में कुरुक्षेत्र के बाबैन में रादौर के घिलौर गांव निवासी दलित युवक सागर के साथ कुछ युवकों द्वारा पहले मारपीट की गई और फिर अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई।

यह बेहद ही दुखद है कि युवक के अगवा होने के बाद परिजन जब थाना बाबैन गए तो पुलिस द्वारा अगवा युवक को ढूंढने की बजाय पीड़ित पक्ष पर ही मुकदमा दर्ज करने धमकी दी गई और उनकी सुनवाई नहीं की। यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो मृतक युवक सागर को बचाया जा सकता था। मृतक युवक के परिजन न्याय की लगातार गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

दलितों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर कुमारी शैलजा ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को लिखा पत्र ।

कुमारी सैलजा ने कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े भी हमारी चिंताएं बढ़ा रहे हैं। भाजपा सरकार के शासनकाल में हरियाणा प्रदेश में दलित समाज के खिलाफ अपराधों में तेजी से वृद्धि हुई है। भाजपा सरकार के शासनकाल में दलितों पर अत्याचार के मामलों में साल दर साल वृद्धि हुई है। वर्ष 2014 में दलित समाज पर अत्याचार के 475 मामले दर्ज किए गए थे।

वहीं वर्ष 2015 में 510, 2016 में 639, वर्ष 2017 में 762, वर्ष 2018 में 961 मामले दर्ज हुए। वहीं वर्ष 2019 में दलितों पर अत्याचार के 1086 मामले दर्ज हुए। आंकड़े साफ दर्शाते हैं कि भाजपा शासनकाल में दलितों पर अत्याचार के मामले दोगुने से ज्यादा हो गए हैं।

पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग करते हुए कहा कि दलित युवक सागर की हत्या के मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच करवाई जाए। दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। इस मामले में ढिलाई बरतने वालों वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही प्रदेश में दलित वर्ग पर हो रहे अत्याचारों की रोकथाम के लिए तुरंत प्रभाव से ठोस कदम उठाए जाएं।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...