ना ही मास्क और ना ग्लव्स , तो क्या सैनिटाइज करता होगा , ये कर्मचारी ?

0
550

फरीदाबाद के कई ईको ग्रीन कर्मचारियों पर मास्क और सैनिटाइजर नहीं है । जहां एक तरफ आस है कि सरकार उनके लिए भी पीपीई किट और अन्य सुविधाएं देगी जिससे कि इस बीमारी के संक्रमण से बचा जा सके ।

ना ही मास्क और ना ग्लव्स , तो क्या सैनिटाइज करता होगा , ये कर्मचारी ?


वहीं दूसरी ओर कुछ कर्मचारी ऐसे भी है को ये कहते है कि उन्हें मास्क और सैनिटाइजर की जरूरत नहीं । जिले में कहीं कहीं कर्मचारियों तक सुविधाएं पहुंच नहीं पा रही और कहीं मिल भी रही है तो लोग उसे स्वीकार नहीं कर रहे ।


लेकिन इस लापरवाही के कारण संक्रमण अधिक फैल सकता है ।जैसा कि आप देख पा रहे है तस्वीरों में कि ईको ग्रीन का ये सफाई कर्मचारी बिना मास्क और बिना किसी ग्लव्स के काम कर रहा है ।ये मामला एनआईटी एनएच3 का है । जहां ईको ग्रीन की गाड़ी आती है लेकिन कर्मचारी ने ना ही मास्क लगाया और ना ही ग्लव्स तो सैनिटाइज तो करता ही नहीं होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है ।


आश्चर्य जनक बात तो ये है कि जब इस कर्मचारी से लोग पूछते है मास्क क्यों नहीं लगा रखा तो इसका जवाब होता है कि उसे है मास्क सूट नहीं करता ।
इस जवाब से लोगों को इसपर गुस्सा भी आता है उसे समझाते भी लेकिन ये नहीं मानता ।
प्रशासन को इन कर्मचारियों को कड़े शब्दों में समझाना चाहिए क्योंकि इनकी लापरवाही एक बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here