हरियाणा सरकार बड़ा फैसला जिसकी वजह से दिल्ली से सटे बॉर्डर्स से आने वाले लोगों की परेशानियां बेहद बढ़ चुकी है ।हरियाणा सरकार दिल्ली से आने वाले लोगों को कोरोना संवाहक मान चुकी है ।बिना पास वालो की तो एंट्री हो ही नहीं सकती । सिर्फ उस पास मान्य माना जाएगा जिसे केंद्र सरकार या हरियाणा सरकार ने जारी किया हो ।
यह सख्ती फरीदाबाद, गुड़गांव, सोनीपत, झज्जर के बॉर्डर्स पर देखने को मिलेगी । ग्रह मंत्रालय के आदेशानुसार , पहले से जिन्हें जिन्हें पहले से छूट दी गई है वे सीमा पार आ जा सकेंगे। ये आदेश 3 मई तक लागू रहेगा उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा ।
पास होने के बावजूद पहले मेडिकल टेस्ट किया जाएगा और जिसका तापमान शारीरिक तापमान से अधिक मिलेगा उस बॉर्डर क्रॉस करने नहीं दिया जाएगा। फरीदाबाद से लगने वाले दिल्ली के सभी बॉर्डर पर मेडिकल टीम राउंड ओ क्लॉक तैनात रहेगी ।
बॉर्डर पर लोगों की तीन स्टेप पर जांच होगी ।सबसे पहले ये सुनिश्चित किया जाएगा की व्यक्ति के फोन आरोग्य सेतु ऐप है या नहीं ।उसके बाद थर्मल जांच जाएगा । अगर लक्षण दिखे तो रैपिड जांच होगी।